लखनऊः राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद में जहर देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला को जहर देकर हत्या करने की कोशिश की गई है. पुलिस ने महिला को हजरतगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. विवाहिता का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले पर जांच करने में जुटी हुई है.
प्रॉपर्टी को लेकर है विवाद
पूरा मामला हुसैनगंज क्षेत्र में आने वाले उदयगंज का है. जहां की निवासी गीता केसरवानी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता गीता केसरवानी की बेटी नैना केसरवानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर में काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. उसी मकान में रह रहे उनके बड़े पिता लगातार घर खाली करने का दबाव बनाते रहते हैं. नैना केसरवानी ने बताया की बुधवार की दोपहर जब वो और उनकी मां भोजन करने गईं तो भोजन का स्वाद कुछ बदला हुआ लगा. इसके बाद से गीता केसरवानी की तबीयत लगातार बिगड़ती गई. इसे देख उन्हें सिविल अस्पताल में पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया है. नैना ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शक है कि प्रॉपर्टी हासिल करने के लिए उनके बड़े पिता ने खाने कुछ मिलावट की है, जिससे गीता केसरवानी की तबीयत बिगड़ी है.
इसे भी पढ़ेंः वार्ड ब्वाय करते थे छेडखानी, छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ
ये बोली पुलिस
हुसैनगंज अतिरिक्त इंस्पेक्टर दुर्गावती रावत का कहना है विवाहिता गीता केसरवानी को खाने में जहर देने का आरोप लगा है. जिसमें बताया गया है उनके जेठ अशोक केसरवानी ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस बात की शिकायत विवाहिता के भाई ने थाना के सीयूजी नम्बर पर की थी. गीता केसरवानी को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर का कहना है पीड़िता की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं प्राप्त हुए है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. शिकायती पत्र मिलते ही मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी.