लखनऊ: साइबर काइम के जालसाजों ने अब ठगी करने का नया तरीका निकाल लिया है. इससे आए दिन लोग जालसाजी का शिकार हो रहे हैं. इसी में साइबर जालसाज लोगों को चूना लगाकर 'रेरा' में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं. साइबर जालसाज लोगों के मोबाइल नंबर पर 'रेरा' का इस्तेमाल करते हुए एक मैसेज भेज रहे हैं. भेजे गए मैसेज में जालसाज प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के लिए संपर्क करने को कहते हैं.
सिस्टम एनालिस्ट ने दर्ज कराया केस
इस मामले में 'रेरा' के सिस्टम एनालिस्ट ने राजधानी के महानगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 'रेरा' के सिस्टम एनालिस्ट गणेश मिश्रा ने बताया कि 'रेरा' के नाम का इस्तेमाल करके 'uprera' की आईडी से जालसाजी की जा रही है.
इस मोबाइल नंबर से भेजा जा रहा मैसेज
इस आईडी के जरिए कमर्शियल प्रॉपर्टी बेचने और किराए पर उठाने के लिए प्रचार-प्रसार हो रहा है. इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि, 'रेरा' के सिस्टम एनालिस्ट गणेश मिश्रा ने एक शिकायती पत्र दिया है. इसमें आरोप है कि उनकी कंपनी का स्टीकर लगाकर लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है. जालसाज ने 84 4859 6578 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ठगी करने के उद्देश्य से लोगों को मैसेज भेजा है. शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.