लखनऊः राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित जाफर खेड़ा में रहने वाले एक वृद्ध को इनाम का लालच देकर 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. वृद्ध व्यक्ति ने ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में तहरीर दी है. पीड़ित की तहरीर पर कृष्णा नगर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से लखनऊ के जाफर खेड़ा थाना कृष्णा नगर निवासी कृष्ण दयाल सक्सेना (80 वर्ष) ने कृष्णा नगर पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया है कि जून 2019 में उन्हें एक साधारण डाक द्वारा पत्र प्राप्त हुआ. लिफाफा खोलने पर उसमें एक पंपलेट व स्क्रैच कार्ड प्राप्त हुआ. स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर एक गाड़ी इनाम में निकलने की सूचना प्राप्त हुई. इसकी सूचना आयुर्वैदिक शोध संस्थान मालेगाव कामाख्या मंदिर रोड जिला कामरूप असम के पते पर दी.
उसके बाद कंपनी की तरफ से कॉल कर उनसे 5600 रुपये जमा करने के लिए व साथ में आईडी प्रूफ व खाता नंबर बताने के लिए कहा गया. कंपनी की बात पर विश्वास करते हुए उन्होंने 5600 रुपये भेज दिए. तत्पश्चात कंपनी द्वारा अलग-अलग मद में धनराशि समय-समय पर उनसे मांगते रहे. इस प्रकार उनसे 13 लाख 10 हजार रुपये कंपनी ने ले लिए. काफी दिनों तक टालमटोल करने के बाद जब उन्हें न तो इनाम ही मिला और न ही उसके द्वारा जमा की गई धनराशि वापस की गई. इसके बाद उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ.
कृष्ण दयाल सक्सेना ने मोबाइल पर संपर्क करने वाले संजय अग्रवाल, डॉक्टर एनके त्रिपाठी, डॉ. आर्यन सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराया है. कृष्णा नगर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि बुजुर्ग की तहरीर पर मामला कृष्णा नगर थाने में दर्ज कर लिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है.