ETV Bharat / state

लखनऊ: 10 महीने बीतने के बाद भी नहीं रखी जा सकी मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की नींव

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर कई माह बीतने के बावजूद अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है. मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार से बजट मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा.

etv bharat
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन.
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 3:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नार्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर 10 माह माह बीतने के बावजूद अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है. इससे शहर के कई हिस्सों को अब तक मेट्रो की सौगात नहीं मिल पाई है. मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार से बजट मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा. वर्तमान में नार्थ साउथ कॉरीडोर के लगभग 23 किलोमीटर रूट पर लखनऊ मेट्रो संचालित हो रही है.

अधिकारियों ने बजट मिलते ही काम शुरू कराने की बात कही.
सितंबर 2017 को पहली बार लखनऊ में मेट्रो साढे़ आठ किलोमीटर रूट पर दौड़नी शुरू हुई. इसके बाद 9 मार्च 2019 से लगभग 14 किलोमीटर और लंबे रूट पर मेट्रो का वाणिज्यिक रन शुरू हुआ. कुल मिलाकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो चल रही है. नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का रन शुरू होने के बाद ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो के निर्माण की नींव रखी जानी थी, लेकिन तब से लेकर अब तक करीब 10 माह हो चुके हैं और ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की नींव तक नहीं रखी जा
सकी.

ये भी पढ़ें- चीन और नेपाल से लखनऊ आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बेड आरक्षित

मेट्रो अधिकारी बताते हैं कि कई बार बजट के लिए मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिलने के चलते लखनऊ के शेष रूट पर मेट्रो का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है. बता दें कि कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम शुरू हो गया है, लेकिन लखनऊ का काम अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है.

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट को डॉक्यूमेंटेशन भेज दिया गया है. जैसे ही उधर से सिग्नल मिलेगा लखनऊ में मेट्रो का शेष काम शुरू करा दिया जाएगा. कानपुर और आगरा में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. कानपुर में काम काफी तेजी से हो रहा है. वहीं आगरा में अथॉरिटी से एनओसी मिलते ही काम में तेजी आएगी.
-पुष्पा बेलानी, पीआरओ, यूपीएमआरसी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नार्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर 10 माह माह बीतने के बावजूद अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है. इससे शहर के कई हिस्सों को अब तक मेट्रो की सौगात नहीं मिल पाई है. मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार से बजट मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा. वर्तमान में नार्थ साउथ कॉरीडोर के लगभग 23 किलोमीटर रूट पर लखनऊ मेट्रो संचालित हो रही है.

अधिकारियों ने बजट मिलते ही काम शुरू कराने की बात कही.
सितंबर 2017 को पहली बार लखनऊ में मेट्रो साढे़ आठ किलोमीटर रूट पर दौड़नी शुरू हुई. इसके बाद 9 मार्च 2019 से लगभग 14 किलोमीटर और लंबे रूट पर मेट्रो का वाणिज्यिक रन शुरू हुआ. कुल मिलाकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो चल रही है. नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का रन शुरू होने के बाद ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो के निर्माण की नींव रखी जानी थी, लेकिन तब से लेकर अब तक करीब 10 माह हो चुके हैं और ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की नींव तक नहीं रखी जा
सकी.

ये भी पढ़ें- चीन और नेपाल से लखनऊ आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बेड आरक्षित

मेट्रो अधिकारी बताते हैं कि कई बार बजट के लिए मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिलने के चलते लखनऊ के शेष रूट पर मेट्रो का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है. बता दें कि कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम शुरू हो गया है, लेकिन लखनऊ का काम अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है.

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट को डॉक्यूमेंटेशन भेज दिया गया है. जैसे ही उधर से सिग्नल मिलेगा लखनऊ में मेट्रो का शेष काम शुरू करा दिया जाएगा. कानपुर और आगरा में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. कानपुर में काम काफी तेजी से हो रहा है. वहीं आगरा में अथॉरिटी से एनओसी मिलते ही काम में तेजी आएगी.
-पुष्पा बेलानी, पीआरओ, यूपीएमआरसी

Intro:10 माह बीते पर नहीं रखी जा सकी मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की नींव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के नार्थ साउथ कॉरिडोर पर तो मेट्रो का संचालन शुरू हुए 2 साल हो गए हैं, लेकिन ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर कई माह बीतने के बावजूद अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है, जिससे शहर के कई हिस्सों को अब तक मेट्रो की सौगात नहीं मिल पाई है। मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार से बजट मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा। वर्तमान में नार्थ साउथ कॉरीडोर के लगभग 23 किलोमीटर रूट पर लखनऊ मेट्रो संचालित हो रही है।


Body:5 सितंबर 2017 को पहली बार लखनऊ में मेट्रो साढे़ 8 किलोमीटर रूट पर दौड़नी शुरू हुई और इसके बाद 9 मार्च 2019 से लगभग 14 किलोमीटर और लंबे रूट पर मेट्रो का वाणिज्यिक रन शुरू हुआ। कुल मिलाकर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 23 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो चल रही है। नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का रन शुरू होने के बाद ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो के निर्माण की नींव रखी जानी थी लेकिन तब से लेकर अब तक करीब 10 माह हो चुके हैं और ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की नींव तक नहीं रखी जा पाई। मेट्रो के अधिकारी बताते हैं कि कई बार बजट के लिए मीटिंग हो चुकी है लेकिन अब तक पैसा नहीं मिलने के चलते लखनऊ के शेष रूट पर मेट्रो का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। बता दें कि कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम शुरू हो गया है लेकिन लखनऊ का काम अभी भी आधा अधूरा ही पड़ा हुआ है।


Conclusion:बाइट: पुष्पा बेलानी: पीआरओ, यूपीएमआरसी

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट को डॉक्यूमेंटेशन भेज दिया गया है जैसे ही उधर से सिग्नल मिलेगा लखनऊ में मेट्रो का शेष काम शुरू करा दिया जाएगा। कानपुर और आगरा में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। कानपुर में काम काफी तेजी से हो रहा है वहीं आगरा में अथॉरिटी से एनओसी मिलते ही काम में तेजी आएगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.