लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नार्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर 10 माह माह बीतने के बावजूद अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है. इससे शहर के कई हिस्सों को अब तक मेट्रो की सौगात नहीं मिल पाई है. मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार से बजट मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा. वर्तमान में नार्थ साउथ कॉरीडोर के लगभग 23 किलोमीटर रूट पर लखनऊ मेट्रो संचालित हो रही है.
ये भी पढ़ें- चीन और नेपाल से लखनऊ आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बेड आरक्षित
मेट्रो अधिकारी बताते हैं कि कई बार बजट के लिए मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिलने के चलते लखनऊ के शेष रूट पर मेट्रो का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है. बता दें कि कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम शुरू हो गया है, लेकिन लखनऊ का काम अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है.
उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट को डॉक्यूमेंटेशन भेज दिया गया है. जैसे ही उधर से सिग्नल मिलेगा लखनऊ में मेट्रो का शेष काम शुरू करा दिया जाएगा. कानपुर और आगरा में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. कानपुर में काम काफी तेजी से हो रहा है. वहीं आगरा में अथॉरिटी से एनओसी मिलते ही काम में तेजी आएगी.
-पुष्पा बेलानी, पीआरओ, यूपीएमआरसी