ETV Bharat / state

भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों और नेताओं के संरक्षण से होती हैं ऐसी घटनाएं: पूर्व DGP - 8 policemen killed in kanpur

कानपुर में पुलिसकर्मियों पर हमले के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एके जैन ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल घटा है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं भ्रष्ट नेताओं और पुलिस अधिकारियों के संरक्षण के चलते होती हैं.

former dgp ak jain
पूर्व डीजीपी एके जैन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 11:57 AM IST

लखनऊ: कानपुर में अपराधियों की फायरिंग में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एके जैन ने कहा कि, ये घटना यूपी पुलिस के लिए शर्मनाक घटना है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसी घटनाओं से पुलिसकर्मियों का मनोबल गिरता है.

कानपुर के घटना पर पूर्व डीजीपी एके जैन की प्रतिक्रिया

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राजनीतिक संरक्षण की वजह से ही इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों के संरक्षण से यह सब होता है. यह घटना पूरी तरह से पुलिस की चूक की वजह से हुई है. जो बेसिक पुलिसिंग होती है वह नहीं अपनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर ऐसे अपराधियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें...कानपुर: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, डीएसपी सहित 8 शहीद-6 गंभीर

बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की जरूरत
पूर्व डीजीपी ने कहा कि हाईटेक और प्रोफेशनलिज्म पुलिसिंग को पूरी तरह से दरकिनार करिए. सबसे पहले जो जरूरी है वो है बेसिक पुलिसिंग. समाज के छोटे से छोटे व्यक्ति के मन में भावना रहनी चाहिए कि वह सुरक्षित है. अगर यह भावना नहीं है तो कितनी भी हाईटेक पुलिसिंग कर लें, ऐसे अपराधी लगातार पनपते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें...कानपुर मुठभेड़: घटना के बाद हथियार भी लूट ले गये बेखौफ बदमाश, यूं दिया वारदात को अंजाम

ऐसे अपराधियों को राजनीतिक नेताओं और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों से संरक्षण मिलता है. यह जो घटना हुई है इसने पूरी तरह से यूपी पुलिस का मनोबल गिराया है. बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए, ट्रांसफर होने चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए और जिन भी राजनीतिक दलों का संरक्षण हो, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

पूर्व डीजीपी एके जैन ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ बड़ा अभियान चलना चाहिए, जिससे पूरी तरह से कार्रवाई हो सके. सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार पुलिस को राजनीतिज्ञों से मुक्त कर देना चाहिए. उन्हें सिर्फ अपनी प्रोफेशनल पुलिसिंग करनी चाहिए वो भी पूरी जिम्मेदारी के साथ. एसएसपी, आईजी, डीआईजी को जिम्मेदारी दी जाए, फिर देखिए कितनी व्यवस्था में सुधार हो जाएगा. उनका कहना है कि ऐसा करने से अपराधी सब के सब गायब हो जाएंगे.

लखनऊ: कानपुर में अपराधियों की फायरिंग में डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एके जैन ने कहा कि, ये घटना यूपी पुलिस के लिए शर्मनाक घटना है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसी घटनाओं से पुलिसकर्मियों का मनोबल गिरता है.

कानपुर के घटना पर पूर्व डीजीपी एके जैन की प्रतिक्रिया

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राजनीतिक संरक्षण की वजह से ही इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों और अन्य पुलिसकर्मियों के संरक्षण से यह सब होता है. यह घटना पूरी तरह से पुलिस की चूक की वजह से हुई है. जो बेसिक पुलिसिंग होती है वह नहीं अपनाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर ऐसे अपराधियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें...कानपुर: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, डीएसपी सहित 8 शहीद-6 गंभीर

बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की जरूरत
पूर्व डीजीपी ने कहा कि हाईटेक और प्रोफेशनलिज्म पुलिसिंग को पूरी तरह से दरकिनार करिए. सबसे पहले जो जरूरी है वो है बेसिक पुलिसिंग. समाज के छोटे से छोटे व्यक्ति के मन में भावना रहनी चाहिए कि वह सुरक्षित है. अगर यह भावना नहीं है तो कितनी भी हाईटेक पुलिसिंग कर लें, ऐसे अपराधी लगातार पनपते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें...कानपुर मुठभेड़: घटना के बाद हथियार भी लूट ले गये बेखौफ बदमाश, यूं दिया वारदात को अंजाम

ऐसे अपराधियों को राजनीतिक नेताओं और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों से संरक्षण मिलता है. यह जो घटना हुई है इसने पूरी तरह से यूपी पुलिस का मनोबल गिराया है. बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए, ट्रांसफर होने चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए और जिन भी राजनीतिक दलों का संरक्षण हो, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

पूर्व डीजीपी एके जैन ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ बड़ा अभियान चलना चाहिए, जिससे पूरी तरह से कार्रवाई हो सके. सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार पुलिस को राजनीतिज्ञों से मुक्त कर देना चाहिए. उन्हें सिर्फ अपनी प्रोफेशनल पुलिसिंग करनी चाहिए वो भी पूरी जिम्मेदारी के साथ. एसएसपी, आईजी, डीआईजी को जिम्मेदारी दी जाए, फिर देखिए कितनी व्यवस्था में सुधार हो जाएगा. उनका कहना है कि ऐसा करने से अपराधी सब के सब गायब हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.