लखनऊ: आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की पत्नी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब अनीता की मौत के पीछे आरोपों को लेकर एक नई कहानी सामने आई है. जिसमें आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह के चचेरे भाई प्रमोद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उमेश प्रताप सिंह पर आरोप लगाने वाले राजीव सिंह व पूर्व एलडीए वीसी बीबी सिंह पर आरोप लगाए हैं.
आरोप लगाते हुए प्रमोद का कहना है, कि राजीव उनके भाई, दयाल ग्रुप के मालिक राजेश सिंह ने पूर्व एलडीए वीसी बीबी सिंह की मदद से कई अवैध संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है. आरोप लगाते हुए प्रमोद ने कहा कि राजीव और राजेश ने देवरिया स्थित एक गांव में अवैध जमीन पर कब्जा कर रखा है और गोमती नगर में पैराडाइज होटल के सामने पार्क की जमीन पर राजीव ने मकान बना रखा है.
पढ़ें: पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह फिर हुए भाजपाई, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
जानिए क्या है पूरा मामला
- 1 सितंबर को आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह की गोली लगने से मौत हुई थी.
- घटना के बाद पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी गई थी
- अनीता सिंह के चचेरे भाई राजीव सिंह ने आईएएस उमेश प्रताप सिंह पर बहन की हत्या का आरोप लगाया था.
- मृतका के भाई ने चिनहट थाने में आईएएस उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
- इसके बाद मृतका के भाई राजीव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईएएस अधिकारी पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.
- अपने बचाओ में आईएएस अधिकारी ने चिनहट थाने में राजीव सिंह के खिलाफ एक तहरीर दी.
उन्होंने राजीव को आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए अपने और परिवार के प्रति खतरा बताया था. इसी के साथ ही आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर राजीव सिंह की शिकायत भी की थी. राजीव सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद उमेश प्रताप सिंह की बेटी ने पिता का बचाव करते हुए कहा था कि राजीव सिंह सेहमारे कोई पारिवारिक संबंध नहीं रहे हैं.
प्रमोद सिंह ने राजीव सिंह सहित पूर्व एलडीए वीसी बीबी सिंह पर गंभीर आरोप
वहीं अब उमेश प्रताप सिंह के चचेरे भाई प्रमोद सिंह ने राजीव सिंह सहित पूर्व एलडीए वीसी बीबी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अगर अब तक की पुलिस कार्रवाई की बात करें तो अनीता सिंह की मौत का सीन रिक्रिएशन कराया गया था, जिसके बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. जिसमें अनीता की मौत की घटना को आत्महत्या माना जा रहा है, रिपोर्ट में तर्क दिया गया है कि गोली पास से मारी गई है, लिहाजा पीछे छोटा सुराग है. ऐसे में घटना की स्थितियां और सबूत आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं.