लखनऊ: होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए प्रभारी जिलाधिकारी ने दो दिवसीय दवा वितरण अभियान की शुरुआत की है. अभियान के दूसरे दिन प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा फ्लिपकार्ट के माध्यम से रोगियों को उनके घरों पर दवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया. इस मौके पर इंद्रानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा डोर टू डोर डिलीवरी टीमों को रवाना किया गया.
फ्लिपकार्ट की 15 टीमें बांट रहीं दवा
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार को इंद्रानगर, अलीगंज, आलमबाग, सिल्वर जुबली व टुरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फ्लिपकार्ट की डिलीवरी टीमों को रवाना किया गया. 15 टीमों द्वारा दवा डिलीवरी का कार्य किया जा रहा है. एक टीम के द्वारा 75 घरों को कवर किया जाएगा. आने वाले दिनों में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 40 कर दिया जाएगा.
पढ़ें: वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी बंद रहेंगे लखनऊ के कई बाजार
फॉलोअप ना लिए जाने पर जताई नाराजगी
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इंद्रानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान ये पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा होम आइसोलेशन रोगियों का ठीक तरह से फॉलोअप नहीं लिया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी का कहना था कि उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी रोगियों का ठीक तरह से फॉलोअप लिया जाए.