लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में रविवार को पहली वर्चुअल जनसंवाद रैली करने जा रही है. रविवार शाम 6 बजे पश्चिम यूपी की पहली जनसंवाद रैली को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा संबोधित करेंगे. इस रैली में वो पश्चिम यूपी और ब्रज क्षेत्र के लोगों के साथ जनसंवाद करेंगे. इस वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
भाजपा ने दावा किया है कि रैली को लेकर आम लोग में भी जबरदस्त उत्साह है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में पार्टी के राज्य मुख्यालय से रैली से जुड़ेगें.
स्वतंत्र देव व सुनील बंसल ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल लगातार पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व अन्य प्रमुख नेताओं से संपर्क कर रैली की तैयारियों अंतिम रूप देने में लगे हैं. इससे जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
दस लाख लोगों को से जुड़ने का है लक्ष्य
पार्टी ने रैली में सम्मिलित होने के लिए 10 लाख से अधिक लोगों को लिंक भेजकर सपरिवार रैली से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही बूथ स्तर पर कम से कम 50 कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ रैली में सम्मिलित होंगे. इसकी योजना पार्टी ने तैयार की है.
पार्टी के सभी विंग के नेता व कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे
पार्टी के युवा, महिला, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में जुड़ेंगे. इन सभी को आमंत्रित किया गया है. पार्टी फेसबुक के माध्यम से सीधे लोगों से जुड़ेगी. इसके साथ ही यूट्यूब व ट्विटर सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से जनसंवाद रैली का लाइव प्रसारण होगा.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ेंगे कार्यकर्ता व आम लोग
आम लोग जनसंवाद रैली को फेसबुक पेज https://www.facebook.com/BJP4UP/, पार्टी के यूट्यूब चैनल https://vit.ly/JPNaddaUPJune21 व ट्विटर पेज twitter.com/BJP4UP के माध्यम से लाइव देख सकते हैं. इसके लिए पार्टी की आईटी सेल ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं.
तैयारी में लगे प्रदेश स्तर के बीजेपी नेता
उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली में पार्टी के केन्द्रीय मुख्यालय से ही केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह और संजीव बालियान भी जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियां और ऐतिहासिक निर्णयों के साथ आत्मनिर्भर भारत का मंत्र जन-जन तक पहुंचाने के लिए ये रैलियां आयोजित की जा रही है. जनसंवाद रैलियों की व्यापक तैयारियों को लेकर रैली समन्वयक प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था देख रहे प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी तैयारियों का पूरा जायजा ले रहे हैं. प्रदेश आईटी संयोजक संजय राय और आईटी के प्रदेश सहसंयोजक कामेश्वर मिश्रा आईटी की व्यवस्था को देख रहे हैं.