लखनऊ: राजधानी में गणतंत्र दिवस के लिए रविवार को अंतिम मार्च पास्ट परेड की रिहर्सल की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल की फ्लीट सफलतापूर्वक विधानसभा की मंच तक पहुंची. परेड में सेना के टी 90 युद्ध टैंक, इन्फेंट्री फाइटिंग व्हीकल बीएमपी, एमएमजी माउंटेड जीप और पी एमएस ब्रिज जैसे हथियारों का भी प्रदर्शन हुआ. इस फुल ड्रेस रिहर्सल में पूर्वाभ्यास के दौरान परेड के लिए बेहतर टाइमिंग को परखा गया. रविवार की परेड का नेतृत्व परेड के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह ने किया. इस फुल ड्रेस रिहर्सल में सेना की टुकड़ियों के साथ पीएससी, महिला होमगार्ड और विशेष सुरक्षा बल की एक टुकड़ी शामिल हुई. विशेष सुरक्षा बल की टुकड़ी पहली बार परेड में शामिल हुई है. बच्चों की विशेष झांकियों ने सबका दिल मोह लिया.
गणतंत्र दिवस की फुल परेड का हुआ रिहर्सल
कड़कड़ाती ठंड में रविवार को गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल किया गया. इस रिहर्सल की अगुवाई कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह कर रहे थे. इस फाइनल परेड रिहर्सल के दौरान सेना की राजपूत रेजिमेंट, जाट रेजिमेंट, गोरखा रेजिमेंट की टुकड़ियों ने प्रदर्शन किया. सेना के ब्रास बैंड का मधुर संगीत भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. महिला होमगार्ड की परेड ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की विशेष सुरक्षा बल की टुकड़ी पहली बार शामिल हुई है. एसएसएफ की टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लेकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
स्कूल के बच्चों की झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस की परेड में स्कूलों की 20 टोलिया को शामिल किया गया. इनमें सीएमएस, बंगाली इंटर कॉलेज और इग्नू स्कूल के बच्चों ने मिशन शक्ति, जल संरक्षण और कोरोनावायरस के ऊपर भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए. बच्चों के इस कार्यक्रम में परेड को देखने आए लोगों का खूब मनोरंजन हुआ.