लखनऊ : डर्टी पिक्चर, वंस अपॉन टाइम इन मुंबई, बादशाओ, कच्चे धागे जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले निर्देशक मिलन लुथरिया लखनऊ पहुंचे थे. उनके साथ उनकी नई वेब सीरीज सुलतान ऑफ दिल्ली की स्टार कास्ट भी थी. इस दौरान मिलन लुथरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए. डायरेक्टर मिलन लुथरिया, अभिनेता ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली के प्रमोशन के लिए नवाबों के शहर पहुंचे थे.
नवाबों के खूबसूरत शहर लखनऊ के जिक्र पर फिल्म निर्देशक मिलन लुथरिया ने बताया कि सुल्तान ऑफ दिल्ली अर्णब रे की पुस्तक पर आधारित है. यह पुस्तक बंटवारे की कहानी और फिर डॉन बनने के सफर पर आधारित है. मिलन लुथरिया का कहना है कि उनको 60-70 और 80 के दशक की कहानियों को फिल्म के रूप में बनाने में बहुत मजा आता है. हालांकि ऐसी फिल्में बनाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. क्योंकि उसमें उस समय की कार से लेकर कपड़े और घरों से लेकर बोलचाल और हावभाव को दिखाना पड़ता है जो बेहद मुश्किल होता है. बहरहाल उस जमाने का अंदाज मुझे बेहद पसंद है.
फिल्म छिछोरे और क्रिकेट विश्व कप पर आधारित फिल्म 83 में सुनील गावस्कर का किरदार निभाने वाले ताहिर राज भसीन ने कहा कि बीते जमाने की कहानियों पर बनी फिल्मों में अभिनय करने के कारण अब असल जिन्दगी में भी उसी तरह के कपड़े और गाड़ियों को पसंद करने लगा हूं. करीब 11 साल पहले मीडिया की पढ़ाई करके मुंबई आया. अपनी जॉब से 20 हजार रुपये लेकर. दोस्त के कमरे में सोफे पर सोता था, लेकिन अभिनय का जुनून था, जिसे हर हाल में पूरा करना चाहता था. इस लिए रंगमंच शुरू किया. इसके बाद अभिनय में आया आज उस मेहनत का फल मिला, जिनकी फिल्में देख कर बड़ा हुआ, उन्हीं के साथ काम कर रहा हूं. मिर्जापुर वेब सीरीज में अभिनय करने वाले अंजुम शर्मा ने बताया कि सुल्तान ऑफ दिल्ली की शूटिंग करना बेहद मुश्किल भरा काम था. कच्छ के रण में 47 डिग्री में लेदर की जैकेट पहनकर सीन शूट किए गए हैं. अनुप्रिया गोयनका ने अपने किरदार शंकरी देवी के बारे में चर्चा की.
पांच दशक से अपने खास अंदाज से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे रजनीकांत