ETV Bharat / state

खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, सिर और पीठ पर बदमाशों ने मारी गोली - लखनऊ में किसान की हत्या

लखनऊ के माल क्षेत्र के एक गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि किसान शुक्रवार की रात खेत में पानी लगाने गया था, लेकिन शनिवार की सुबह खेत में किसान का शव खून से लथपथ मिला.

ETV BHARAT
क्राइम सीन
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 2:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण माल क्षेत्र के दनौर गांव में 32 वर्षीय किसान राकेश गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. शनिवार (29 जनवरी) की सुबह खेत में किसान का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. सूचना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रधिकारी मलिहाबाद योगेश सिंह और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों से संबंधित कई साक्ष्य जुटाने में लग गई.

गांव के बाहर खेत में युवक का शव पड़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने शव की पहचान किसान राकेश के रूप में की. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद राकेश के घरवाले, इंस्पेक्टर माल और सीओ मलिहाबाद योगेश सिंह मौके पर पहुंचे.

शव को देखते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राकेश के परिजनों से बात की और किसी से दुश्मनी और रंजिश के बारे में जानकारी ली. राकेश के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात खेत में पानी लगाने की बात कहकर निकला था. रात घर नहीं लौटा तो लगा कि खेत में ही काम कर रहा होगा. जब सुबह हुई तो ग्रामीणों ने शव मिलने की खबर दी.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

सीओ ने बताया कि परिजनों किसी आरोप से इंकार कर रहे हैं. जो भी तहरीर देंगे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हत्याकांड की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. चार साल पहले राकेश का विवाह हुआ था.

मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने राकेश को दो गोलियां मारी, एक गोली उसकी पीठ में और दूसरी सिर में लगी थी. मौके पर काफी खून पड़ा था. हत्यारों की सुरागरशी के लिए पुलिस ने कई ग्रामीणों से पूछताछ की, पर अभी तक कुछ पता न चल सका. सीओ ने बताया कि हत्यारों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण माल क्षेत्र के दनौर गांव में 32 वर्षीय किसान राकेश गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. शनिवार (29 जनवरी) की सुबह खेत में किसान का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. सूचना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रधिकारी मलिहाबाद योगेश सिंह और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों से संबंधित कई साक्ष्य जुटाने में लग गई.

गांव के बाहर खेत में युवक का शव पड़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने शव की पहचान किसान राकेश के रूप में की. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद राकेश के घरवाले, इंस्पेक्टर माल और सीओ मलिहाबाद योगेश सिंह मौके पर पहुंचे.

शव को देखते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राकेश के परिजनों से बात की और किसी से दुश्मनी और रंजिश के बारे में जानकारी ली. राकेश के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात खेत में पानी लगाने की बात कहकर निकला था. रात घर नहीं लौटा तो लगा कि खेत में ही काम कर रहा होगा. जब सुबह हुई तो ग्रामीणों ने शव मिलने की खबर दी.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

सीओ ने बताया कि परिजनों किसी आरोप से इंकार कर रहे हैं. जो भी तहरीर देंगे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हत्याकांड की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. चार साल पहले राकेश का विवाह हुआ था.

मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने राकेश को दो गोलियां मारी, एक गोली उसकी पीठ में और दूसरी सिर में लगी थी. मौके पर काफी खून पड़ा था. हत्यारों की सुरागरशी के लिए पुलिस ने कई ग्रामीणों से पूछताछ की, पर अभी तक कुछ पता न चल सका. सीओ ने बताया कि हत्यारों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.