लखनऊ : बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हाे रही है. इससे सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. कुछ सब्जियों के दाम तो 50-80% तक कम हो गए हैं. करेले के साथ परवल की कीमतों में पिछले दिनों काफी उछाल था. ये दोनों सब्जियां मंडियों में 80-90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहीं थीं. अब इनके दाम गिरकर 25 रुपये किलो तक आ गए हैं. इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट आई है. व्यापारियों का कहना है कि तापमान में तेजी आते ही सब्जियों के दाम फिर बढ़ने लगेंगे. आइए जानते हैं रविवार 9 अप्रैल को क्या रहे दाम.
परवल व करेले के दाम कम होने पर सब्जी विक्रेता राजवीर सिंह ने बताया कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि परवल और करेला की लोकल आवक नहीं आ रही थी, इससे इनके दामों में तेजी चल रही थी, इन दिनों लोकल से सब्जी आ रही है. इससे दाम कम हुए हैं. इधर 15 रुपए किलो तक बिकने वाला कद्दू 4-5 रुपए किलो बिक रहा है. गोभी, बंधा के दाम 3 से 4 रुपये हो गए हैं. मिर्ची, शिमला मिर्ची, पालक सहित अन्य सब्जियां भी आधे से भी कम दाम पर मिल रहीं हैं.
मंडी भाव
मटर 60 रुपये, करेला 25 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, खीरा 5 रुपये किलो, भिंडी 45 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 18 रुपये किलो, आलू (नया) 6 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 14 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 16 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 8 रुपये किलो, पत्तागोभी 4 रुपये किलो, सेम 20 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 14 रुपये किलो, परवल 25 रुपये किलो और नीबू 100 रुपये किलो, तोरई 35 रुपये किलो, धनिया 80 रुपये किलो, अदरक 80 रुपये किलो बिक रहा है.
मंडियों में इन दिनों सब्जियों की भरपूर आवक के चलते सब्जियां सस्ते दामों पर मिल रहीं हैं. पिछले दो महीनों से महंगे दामों पर बिक रहे परवल व करेले के दाम में कमी आई है.
यह भी पढ़ें : खास विधि से कम से कम समय में हो सकेगा दातों का ट्रीटमेंट, जानिए कैसे?