लखनऊ: राजधानी के फैजुल्लागंज उपकेंद्र के अंतर्गत बुधवार को बकाया धनराशि व अवैध बिजली कनेक्शन की जांच के लिए विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. अधिशासी अभियंता अजय कुमार कनौजिया और उनकी टीम ने फैजुल्लागंज क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 9 लोगों पर धारा 138 के अंतर्गत कार्रवाई की. सभी लोगों से आग्रह किया गया कि लोग नियमित रूप से विद्युत बिल जमा करते रहें. अन्यथा जो भी व्यक्ति चेकिंग में पकड़ा गया, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समय रहते बिल न जमा करने पर की जाएगी कार्रवाई
अधिशासी अभियंता अजय कुमार कनौजिया ने बताया कि टीम द्वारा ट्रांस गोमती क्षेत्र के अंतर्गत जहां-जहां पर भी अवैध रूप से विद्युत सप्लाई पाई जाएगी, उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी व्यक्ति को अनैतिक रूप से विद्युत सप्लाई की छूट नहीं दी गई है. जिन-जिन बकाएदारों का बिल अभी बाकी है, उन सभी को भी नोटिस जारी किए जा रहे है. जो समय रहते विद्युत बिल नहीं जमा करता है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. यदि समय रहते बिल जमा कर देते हैं, तो कार्रवाई से बच जाएंगे.
20,000 यूनिट बिजली की हुई चोरी
वहीं दूसरी तरफ एचपी मिश्रा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बख्शी का तालाब उप केंद्र जानकीपुरम के अंतर्गत लगभग 7 लोगों के पर कार्रवाई की गई. कुल 108 फीडर की चेकिंग की गई. इसमें 8 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पाया गया. धारा 135 के अंतर्गत आठों व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई की गई. वहीं 18 लोगों के ऊपर धारा 138 के अंतर्गत कार्रवाई की गई. बकायेदारों की संयोजनों की संख्या लगभग 20 पाई गई, जो अनैतिक रूप से बिजली चोरी कर रहे थे. उनकी संख्या दो पाई गई है. यूनिट के हिसाब से यदि बताया जाए तो लगभग 20,000 यूनिट बिजली चोरी करते पाया गया है. जो मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं, उन सभी लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई है और किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.