लखनऊ: राजधानी के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 मार्च यानी कल योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, शपथ समारोह की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 200 से अधिक वीवीआईपी व 70 हजार लोगों शामिल होंगे. आयोजन स्थल समेत पूरे शहर की सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक की समस्याओं से निपटने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हों. वहीं, इस रूट डायवर्जन से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में भी कोई समस्या न हो, इसके लिए लखनऊ पुलिस ने इनसे समय से पहले निकलने की अपील की है. वहीं, छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं.
कंट्रोल रूम के नंबर से छात्र ले सकते है मदद
बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों से अपील की है कि वीआईपी कार्यक्रम के दौरान लखनऊ पुलिस द्वारा दिए गए वैकल्पिक मार्ग से होते हुए छात्र अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे. पुलिस ने छात्रों को सूचना देते हुए कहा कि परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही अपने घरों से परीक्षा केंद्रों के लिए निकले. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने छात्रों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के तीन नंबर भी मुहैया कराए हैं. इसमें रूट डायवर्जन के चलते यदि उन्हें कोई समस्या होती है तो उन नंबरों की सहायता से उनको मदद दी जा सकेगी.
ये नंबर हैं : 9454405155, 6389304141, 6389304242.
पढ़ेंः योगी का शपथ ग्रहण: पीएम मोदी और एमपी-हरियाणा समेत कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल
छोटे वाहनों का डायवर्जन
छोटे वाहनों को शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड के ढाल से जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में ये वाहन अहिमामऊ, शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई, मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाएं मुड़कर नीचे गोसाईगंज होते हुए अपने स्थान पर जा सकेंगे. वहीं, 280 शैय्या अस्पताल अंडरपास चौराहे से प्लासियो चौराहा इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात प्रभावित होंगे.
यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से गोमतीनगर की ओर जाया जा सकेगा. अहिमामऊ, शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़, प्लासियो चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित होने के कारण इस ओर आने वाले वाहनों को सुलतानपुर रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.
वहीं, प्लासियो चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी अन्य वाहन को इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में इस मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को ओवरहेड टैंक, संस्कृति स्कूल चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा.
साथ ही एचसीएल सीजी, सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कूल ओवरहेड टैंक चौराहा, प्लासियो चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि इस ओर आने वाले वाहनों को गोसाईगंज, सुलतानपुर रोड या फिर अहिमामऊ की ओर मोड़ दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप