लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब के नशे में महिला के साथ अभद्रता करने वाले कॉन्स्टेबल नितेश उपाध्याय को निलंबित कर दिया है. बड़ी कार्रवाई करते हुए नितेश उपाध्याय के बर्खास्त की कार्रवाई के लिए भी संस्तुति की गई है.
सोशल मीडिया पर नितेश उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें वह शराब के नशे में भीड़ से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. नितेश उपाध्याय के ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने नशे की हालत में महिला के साथ अभद्रता की, जिसके बाद लोगों ने उन्हें रोका तो यह उनसे भिड़ गए. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बड़ी कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन समय पूरा, लेकिन घर जाने का सपना अभी भी है अधूरा
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. जिस वक्त पुलिस कर्मचारी ने इस हरकत को अंजाम दिया है वह ड्यूटी पर नहीं था. उसकी ड्यूटी शाम को 4 बजे से रूमी गेट पर लगाई गई थी. फिलहाल कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.