ETV Bharat / state

कानपुर में अग्निकांड ; केमिकल फैक्ट्री में फटे कई ड्रम, दमकलकर्मी समेत 6 लोग झुलसे - FIRE IN KANPUR CHEMICAL FACTORY

पनकी थाना क्षेत्र के इस्पातनगर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर शाम हुआ भीषण अग्निकांड.

कानपुर की केमिकल फैक्ट्री में अग्निकांड.
कानपुर की केमिकल फैक्ट्री में अग्निकांड. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 1:07 PM IST

कानपुर : पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्पातनगर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर शाम भीषण अग्निकांड हो गया. यहां केमिकल से भरे ड्रमों में एक के बाद एक धमाके हुए. इसके बाद आग के साथ धुंए का गुब्बार आसमान में उठने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई. इस हादसे में दो मजदूरों समेत आग बुझाने में लगे चार दमकल कर्मचारियों के मामूली रूप से झुलसने की सूचना है. बहरहाल करीब 4:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई.

कानपुर की केमिकल फैक्ट्री में अग्निकांड. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)


पनकी थाना क्षेत्र के इस्पातनगर के ई-58 स्थित केमिकल गोदाम में रविवार शाम करीब 4:30 बजे के आसपास दो मजदूर टैंकर से ज्वलनशील केमिकल ड्रम में भर रहे थे. तभी केमिकल भरे ड्रमो में अचानक आग लग गई. टैंकर खाली कर रहे मजदूरों ने जब आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती देखीं तो वह टैंकर लेकर भाग गए. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में आग ने गोदाम में रखे कई ड्रेमों को अपनी चपेट में ले लिया और धमाके शुरू हो गए.

आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों मौके पर पहुंची और आसपास फैक्ट्री और गोदाम में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल आग बुझानी शुरू की गई. करीब साढे चार घंटे में 90 से अधिक फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान दमकल के चार दमकलकर्मी अनूप,मोनू, रामजी सिंह व योगेंद्र बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं गोदाम के पास एक फैक्ट्री में काम करने वाले राजेश ने बताया कि ड्रामों में केमिकल डालने के दौरान दो कर्मचारी भी झुलस गए हैं.

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि इस्पातनगर की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल फजलगंज फायर स्टेशन पनकी फायर स्टेशन, मीरपुर कैंट फायर स्टेशन, जाजमऊ फायर स्टेशन से दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा गया था. 4:30 घंटे के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू लिया था. घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में आग की लपटों के बीच फंसी 7 जिंदगियां, दमकल कर्मियों ने बचाई जान - Fire in factory in Kanpur - FIRE IN FACTORY IN KANPUR

यह भी पढ़ें : कानपुर में दुकान की आग घर तक पहुंची, लपटों में फंसे घरवाले - कानपुर में घर और दुकान में लगी आग

कानपुर : पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्पातनगर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर शाम भीषण अग्निकांड हो गया. यहां केमिकल से भरे ड्रमों में एक के बाद एक धमाके हुए. इसके बाद आग के साथ धुंए का गुब्बार आसमान में उठने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई. इस हादसे में दो मजदूरों समेत आग बुझाने में लगे चार दमकल कर्मचारियों के मामूली रूप से झुलसने की सूचना है. बहरहाल करीब 4:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई.

कानपुर की केमिकल फैक्ट्री में अग्निकांड. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)


पनकी थाना क्षेत्र के इस्पातनगर के ई-58 स्थित केमिकल गोदाम में रविवार शाम करीब 4:30 बजे के आसपास दो मजदूर टैंकर से ज्वलनशील केमिकल ड्रम में भर रहे थे. तभी केमिकल भरे ड्रमो में अचानक आग लग गई. टैंकर खाली कर रहे मजदूरों ने जब आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती देखीं तो वह टैंकर लेकर भाग गए. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में आग ने गोदाम में रखे कई ड्रेमों को अपनी चपेट में ले लिया और धमाके शुरू हो गए.

आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों मौके पर पहुंची और आसपास फैक्ट्री और गोदाम में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल आग बुझानी शुरू की गई. करीब साढे चार घंटे में 90 से अधिक फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान दमकल के चार दमकलकर्मी अनूप,मोनू, रामजी सिंह व योगेंद्र बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं गोदाम के पास एक फैक्ट्री में काम करने वाले राजेश ने बताया कि ड्रामों में केमिकल डालने के दौरान दो कर्मचारी भी झुलस गए हैं.

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि इस्पातनगर की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल फजलगंज फायर स्टेशन पनकी फायर स्टेशन, मीरपुर कैंट फायर स्टेशन, जाजमऊ फायर स्टेशन से दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा गया था. 4:30 घंटे के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू लिया था. घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में आग की लपटों के बीच फंसी 7 जिंदगियां, दमकल कर्मियों ने बचाई जान - Fire in factory in Kanpur - FIRE IN FACTORY IN KANPUR

यह भी पढ़ें : कानपुर में दुकान की आग घर तक पहुंची, लपटों में फंसे घरवाले - कानपुर में घर और दुकान में लगी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.