ETV Bharat / state

राजधानी में होंगे डोर-टू-डोर एंटीजन टेस्ट, बनाई गईं 600 टीमें

प्रदेश के राजधानी लखनऊ में डोर-टू-डोर और एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इस अभियान को पूरा करने के लिए 600 सर्विलांस और टेस्टिंग टीमें बनाई गई हैं.

lucknow news
लखनऊ में डोर-टू-डोर एंटिजन टेस्टिंग.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 11:03 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण को थामने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में अब डोर-टू-डोर और एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा कि सर्विलांस टीम और टेस्टिंग टीम में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

घरों पर लगेंगे स्टीकर
मंडलायुक्त ने सर्विलांस और टेस्टिंग टीम को निर्देश देते हुए कहा कि अब डोर-टू-डोर सर्वे होगा और सर्वे के बाद सभी घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे. वहीं मुकेश मेश्राम ने एंटीजन टेस्ट को भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाए, क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को हर दिन 500 टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं.

3 टीमें करेंगी काम
अभिषेक प्रकाश ने कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए रूपरेखा बनाने के लिए कहा है. इस काम को आशा और एएनएम की उपस्थिति में कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, उनमें तीन टीमें लगाकर काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि 600 सर्विलांस टीमें और टेस्टिंग टीमें बनाई गई हैं. सभी कर्मचारियों को इसमें अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा, वरना महामारी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी टीमों को निर्देश देते हुए कहा कि 8 बजे अपने-अपने सेंटर पहुंचकर 9 बजे से काम शुरू कर दें.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण को थामने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में अब डोर-टू-डोर और एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा कि सर्विलांस टीम और टेस्टिंग टीम में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

घरों पर लगेंगे स्टीकर
मंडलायुक्त ने सर्विलांस और टेस्टिंग टीम को निर्देश देते हुए कहा कि अब डोर-टू-डोर सर्वे होगा और सर्वे के बाद सभी घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे. वहीं मुकेश मेश्राम ने एंटीजन टेस्ट को भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाए, क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को हर दिन 500 टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं.

3 टीमें करेंगी काम
अभिषेक प्रकाश ने कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए रूपरेखा बनाने के लिए कहा है. इस काम को आशा और एएनएम की उपस्थिति में कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, उनमें तीन टीमें लगाकर काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि 600 सर्विलांस टीमें और टेस्टिंग टीमें बनाई गई हैं. सभी कर्मचारियों को इसमें अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा, वरना महामारी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी टीमों को निर्देश देते हुए कहा कि 8 बजे अपने-अपने सेंटर पहुंचकर 9 बजे से काम शुरू कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.