नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. शिव भक्त कांवड़ियों का गाजियाबाद पहुंचना शुरू हो गया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी ने सोमवार को कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री का आदेश-
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सभी सांसद और अधिकारी कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी और एसएसपी ने दूधेश्वर नाथ मंदिर के आस-पास के इलाकों में कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की.
सुरक्षा का जायजा लिया-
मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्व विख्यात दूधेश्वर नाथ मंदिर में लगभग 5 लाख श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पण करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और एसएसपी सुधीर कुमार ने पूरे कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया. निरीक्षण छोटा हरिद्वार से शुरू होकर मेरठ तिराहा, मुरादनगर गंगनहर सहित दूधेश्वर नाथ मंदिर पर आकर खत्म हुई.
महाशिवरात्रि पर मेयर करेंगी पुष्प वर्षा-
मंगलवार को शिवरात्रि के दिन गाजियाबाद नगर निगम की मेयर आशा शर्मा कावड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा करेंगी. हेलीकॉप्टर के लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.