लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने उन्हें उपहार स्वरूप प्रेरणादायक किताबें भेंट कीं.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस मौके पर सभी मेधावियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कल देश का सुनहरा भविष्य बनेंगे. ऐसे में जरूरी है कि राष्ट्रसेवा का भाव सबसे ऊपर रखा जाए. उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर भी बच्चों को जागरूक किया.
ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा
कोविड-19 को लेकर डीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग, निजी स्वच्छता सहित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस पर जीत हासिल करना है. इसी क्रम में उन्होंने सभी 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को समाज और लोगों के बीच जन जागरुकता लाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की.
ये मेधावी हुए सम्मानित
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों में अलीशा अंसारी, अंकित मिश्रा, अपूर्व शुक्ला, सलोनी सिंह, अमन कुमार द्विवेदी, अंजली वर्मा और मंतशा अंसारी और इंटरमीडिएट में सर्वाधिक स्कोर हासिल करने वाले केशव, अभिजीत, आयुष्मान मिश्रा, जागृति मिश्रा और आसमां अंसारी को सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने सभी मेधावियों को पीएम मोदी की 'एग्जाम वारियर्स', पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की चुनी हुई कविताएं, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की 'विंग्स ऑफ फायर' सहित विवेकानंद की पुस्तकें उपहार स्वरूप दी.
जिलाधिकारी से सम्मान पाकर मेधावी बच्चे बहुत खुश हुए. बच्चों से जब पूछा गया भविष्य में क्या बनना है, तो सभी ने एक सुर में कहा कि हमें डीएम बनना है और लोक सेवा करनी है.