लखनऊ: महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर लॉकडाउन का पालन कराने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है. डीजीपी ने कहा है कि जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले और संभ्रांत नागरिकों की मदद से लोगों को जयंती घर पर ही मनाने के लिए प्रेरित किया जाए.
डीजीपी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि इस दौरान लोग जुलूस न निकालें और न ही सामूहिक कार्यक्रमों में एकत्र हों. साथ ही महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर लोगों को सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रेरित किया जाए.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए सभी थाना क्षेत्र के शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनकी खास निगरानी करने के निर्देश दिया है. इस दौरान डीजीपी ने सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि पर पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहने और नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
अगर सोशल मीडिया पर कोई गलत सूचना सर्कुलेट हो रही है तो उसका तुरंत खंडन किया जाए. महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पुलिस कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहें और छोटी सी छोटी घटना पर तुरंत रिस्पांस करें. जिन क्षेत्रों में महाराणा प्रताप की मूर्ति है या फिर जहां पर लोग सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रम करते हैं, उन स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाए. पुलिस वाहनों पर लाउडस्पीकर बांधकर लोगों को घर में महाराणा प्रताप की जयंती मनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा जागरूक किया जाए.
ये भी पढ़ें- लखनऊः 4500 से ज्यादा श्रमिकों को यूपी लाईं चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन