ETV Bharat / state

अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंच गए डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, अधिकारियों की ली क्लास

परिवहन विभाग में लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार बुधवार को अचानक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंच गए. इससे अफसरों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.

a
a
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:23 AM IST

लखनऊ : परिवहन विभाग के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. अचानक डीटीसी आरटीओ पहुंच गए. उन्होंने दूर से खड़े होकर काउंटर पर आवेदकों के काम को लेकर कर्मचारियों की कार्यशैली को परखा. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया और दिशा निर्देश जारी किए. लखनऊ जोन के सभी एआरटीओ के साथ बैठक की और स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए.



हाल ही में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र कुमार को लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ दिन तक उन्होंने कार्यवाहक डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के रूप में कार्य किया, हालांकि इस दौरान वे आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने नहीं गए. बुधवार को अचानक ही दोपहर बाद उप परिवहन आयुक्त आरटीओ कार्यालय पहुंच गए. उन्हें इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि कई पटल पर सही काम नहीं हो रहा है. कई कर्मचारियों पर ज्यादा भार लाद दिया गया है और कुछ कर्मचारियों को काफी कम काम सौंपा गया है. डीटीसी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि किसी बाबू को ज्यादा तरजीह दी जा रही है, जबकि कई बाबुओं के पास काम ही नहीं है. उन्होंने एआरटीओ प्रशासन को पटल परिवर्तन के निर्देश भी जारी किए.


अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाएं अभियान : डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने लखनऊ जोन के सभी अधिकारियों को बुलाकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि तमाम स्कूली वाहन अनफिट हैं, लेकिन बच्चों को ढो रहे हैं. ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. जिन स्कूली वाहनों का परमिट रिनुअल नहीं है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.


आरटीओ में भरा पानी, जताई नाराजगी : थोड़ी सी बारिश होने के चलते ही आरटीओ कार्यालय में पानी भर जाता है. सिर्फ परिसर में ही नहीं टेस्टिंग ट्रैक के साथ ही सर्वर रूम में भी पानी घुस जाता है, इसको लेकर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'इतना पैसा खर्च करने के बावजूद आखिर पानी की समस्या क्यों दूर नहीं हुई? तत्काल इस समस्या को दूर कराया जाए. ऐसी व्यवस्था की जाए कि आरटीओ कार्यालय के अंदर पानी न भरने पाए. कम से कम सर्वर रूम तो सुरक्षित रहे.'

लखनऊ : परिवहन विभाग के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. अचानक डीटीसी आरटीओ पहुंच गए. उन्होंने दूर से खड़े होकर काउंटर पर आवेदकों के काम को लेकर कर्मचारियों की कार्यशैली को परखा. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया और दिशा निर्देश जारी किए. लखनऊ जोन के सभी एआरटीओ के साथ बैठक की और स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए.



हाल ही में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र कुमार को लखनऊ जोन के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ दिन तक उन्होंने कार्यवाहक डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के रूप में कार्य किया, हालांकि इस दौरान वे आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने नहीं गए. बुधवार को अचानक ही दोपहर बाद उप परिवहन आयुक्त आरटीओ कार्यालय पहुंच गए. उन्हें इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि कई पटल पर सही काम नहीं हो रहा है. कई कर्मचारियों पर ज्यादा भार लाद दिया गया है और कुछ कर्मचारियों को काफी कम काम सौंपा गया है. डीटीसी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि किसी बाबू को ज्यादा तरजीह दी जा रही है, जबकि कई बाबुओं के पास काम ही नहीं है. उन्होंने एआरटीओ प्रशासन को पटल परिवर्तन के निर्देश भी जारी किए.


अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाएं अभियान : डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने लखनऊ जोन के सभी अधिकारियों को बुलाकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि तमाम स्कूली वाहन अनफिट हैं, लेकिन बच्चों को ढो रहे हैं. ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. जिन स्कूली वाहनों का परमिट रिनुअल नहीं है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों की जान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.


आरटीओ में भरा पानी, जताई नाराजगी : थोड़ी सी बारिश होने के चलते ही आरटीओ कार्यालय में पानी भर जाता है. सिर्फ परिसर में ही नहीं टेस्टिंग ट्रैक के साथ ही सर्वर रूम में भी पानी घुस जाता है, इसको लेकर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'इतना पैसा खर्च करने के बावजूद आखिर पानी की समस्या क्यों दूर नहीं हुई? तत्काल इस समस्या को दूर कराया जाए. ऐसी व्यवस्था की जाए कि आरटीओ कार्यालय के अंदर पानी न भरने पाए. कम से कम सर्वर रूम तो सुरक्षित रहे.'

यह भी पढ़ें : प्रयागराज-गाजीपुर में वज्रपात से 3 बच्चों समेत 8 की मौत, 4 की हालत नाजुक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.