ETV Bharat / state

रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला, कांग्रेस ने BJP पर लगाया डीलिंग का आरोप लगाया

रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा गरमाता जा रहा है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर अविश्वास प्रस्ताव न लाने देने के आरोप लगाया.

author img

By

Published : May 10, 2019, 11:29 PM IST

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एमएलसी दीपक सिंह

लखनऊ: एमएलसी दीपक सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. दीपक सिंह ने भाजपा को डीलिंग पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा हर मामले में डील कर लेती है. रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसीलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों से डील कर ली है.

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एमएलसी दीपक सिंह

क्या है मामला

  • दरअसल, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
  • दीपक सिंह ने कहा कि जल्द ही रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.
  • रायबरेली में 52 जिला पंचायत सदस्यों में से 31 कांग्रेस के हैं.
  • ये सभी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
  • लेकिन रायबरेली के जिलाधिकारी बीजेपी नेताओं की मदद कर रहे हैं.
  • जिला पंचायत सदस्य SSP से लेकर प्रमुख सचिव गृह और निर्वाचन आयोग भी गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
  • सभी जिला पंचायत सदस्यों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • एमएलसी दीपक सिंह ने कहा यह ठीक नहीं है. यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है.
  • कांग्रेस पार्टी से ही एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह हैं, जो इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी हैं.
  • उन्होंने अभी तक कांग्रेस के एमएलसी पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
  • इसकी शिकायत भी मैंने सभापति से की है.
  • पहले 14 जून तक का समय दिया गया था, लेकिन अब 27 मई तक सभापति की तरफ से वक्त दिया गया है.
  • 27 मई को दिनेश प्रताप सिंह की एमएलसी की सदस्यता खत्म हो जाएगी.
  • दीपक सिंह अपने साथ 30 जिला पंचायत सदस्य भी रायबरेली से लाए थे.
  • जिन्होंने डीएम के सामने अपने बयान दिए हैं कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं.

कौन है जिला पंचायत अध्यक्ष

  • रायबरेली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
  • उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 31 जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम के सामने लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर दिए और अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है.
  • आरोप है कि डीएम ने कोई कारवाई करने के बजाय बीजेपी नेताओं के दबाव में 16 जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर लिया.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में उठाया था यह मुद्दा

  • एमएलसी दीपक सिंह से पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी इसी मुद्दे को कांग्रेस मुख्यालय पर जोरदार तरीके से उठाया था.

लखनऊ: एमएलसी दीपक सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. दीपक सिंह ने भाजपा को डीलिंग पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा हर मामले में डील कर लेती है. रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसीलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों से डील कर ली है.

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एमएलसी दीपक सिंह

क्या है मामला

  • दरअसल, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
  • दीपक सिंह ने कहा कि जल्द ही रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.
  • रायबरेली में 52 जिला पंचायत सदस्यों में से 31 कांग्रेस के हैं.
  • ये सभी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
  • लेकिन रायबरेली के जिलाधिकारी बीजेपी नेताओं की मदद कर रहे हैं.
  • जिला पंचायत सदस्य SSP से लेकर प्रमुख सचिव गृह और निर्वाचन आयोग भी गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
  • सभी जिला पंचायत सदस्यों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
  • एमएलसी दीपक सिंह ने कहा यह ठीक नहीं है. यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है.
  • कांग्रेस पार्टी से ही एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह हैं, जो इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी हैं.
  • उन्होंने अभी तक कांग्रेस के एमएलसी पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
  • इसकी शिकायत भी मैंने सभापति से की है.
  • पहले 14 जून तक का समय दिया गया था, लेकिन अब 27 मई तक सभापति की तरफ से वक्त दिया गया है.
  • 27 मई को दिनेश प्रताप सिंह की एमएलसी की सदस्यता खत्म हो जाएगी.
  • दीपक सिंह अपने साथ 30 जिला पंचायत सदस्य भी रायबरेली से लाए थे.
  • जिन्होंने डीएम के सामने अपने बयान दिए हैं कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं.

कौन है जिला पंचायत अध्यक्ष

  • रायबरेली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
  • उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 31 जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम के सामने लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर दिए और अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है.
  • आरोप है कि डीएम ने कोई कारवाई करने के बजाय बीजेपी नेताओं के दबाव में 16 जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर लिया.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में उठाया था यह मुद्दा

  • एमएलसी दीपक सिंह से पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी इसी मुद्दे को कांग्रेस मुख्यालय पर जोरदार तरीके से उठाया था.
Intro:कांग्रेसी एमएलसी ने बीजेपी को कहा 'डीलिंग पार्टी', अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाने दे रहे बीजेपी नेता

लखनऊ। कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को डीलिंग पार्टी करार दिया है। कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हर मामले में डील कर लेती है। रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसीलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों से डील कर ली है। दरअसल, रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 31 जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम के सामने लिखित साक्ष्य प्रस्तुत कर दिए और अविश्वास प्रस्ताव की मांग की, लेकिन जिलाधिकारी ने कोई कारवाई करने के बजाय बीजेपी नेताओं के दबाव में 16 जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर लिया।


Body:कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने आज कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जल्द ही फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रायबरेली में 52 जिला पंचायत सदस्यों में से 31 कांग्रेस के के हैं और वे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन रायबरेली के जिला अधिकारी बीजेपी की मदद कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य एसएसपी से लेकर प्रमुख सचिव गृह और निर्वाचन आयोग भी गए लेकिन इनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गंभीर धाराओं में इन पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी से ही एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह हैं जो इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस के एमएलसी पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इसकी शिकायत भी मैंने सभापति से की है। पहले 14 जून तक का समय दिया गया था लेकिन अब 27 मई तक सभापति की तरफ से वक्त दिया गया है। उन्होंने बताया कि 27 मई को दिनेश प्रताप सिंह की एमएलसी की सदस्यता खत्म हो जाएगी।


Conclusion:बता दें कि एमएलसी दीपक सिंह से पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी इसी मुद्दे को कांग्रेस मुख्यालय पर जोरदार तरीके से उठाया था। अपने साथ वे 30 जिला पंचायत सदस्य भी रायबरेली से लाए थे जिन्होंने डीएम के सामने अपने बयान दिए हैं कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं, लेकिन डीएम ने उनकी एक बात भी न सुनी और भाजपा सरकार के दबाव में उल्टा 16 जिला पंचायत सदस्यों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। एमएलसी दीपक सिंह ने कहा यह ठीक नहीं है। यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.