लखनऊः सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने गए एलडीए के कर्मचारी पर भूमाफिया ने जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद उसके गुर्गों ने भी कर्मचारी को पीट दिया. हमले में एलडीए कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है. लखनऊ की बाजारखाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नजूल की जमीन पर हो रहा था अवैध कब्जा
लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नजूल की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. इसका विरोध करना लखनऊ विकास प्राधिकरण के अमीन अजय कुमार को भारी पड़ गया. अजय कुमार घटनास्थल की फोटो खींच रहे थे. इस पर वहां मौजूद भू-माफिया कुलदीप गुप्ता और उसके गुर्गों ने अजय पर हमला कर दिया. हमले से अजय कुमार घायल हो गए. घायल अजय कुमार ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन बाजारखाला में की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः शाइन सिटी की अवैध टाउनशिप पर एलडीए का हथौड़ा
सबूत नष्ट करने की हुई कोशिश
लखनऊ बाजारखाला में हो रहे अवैध कब्जे की फोटो खींचते समय कुलदीप गुप्ता के साथियों ने अमीन को घेर लिया और उसके मोबाइल से फोटो नष्ट कर दिए और मोबाइल को फेंक दिया. आरोपियों ने अजय को जान से मारने की कोशिश भी की. अजय ने किसी तरह से हमलावरों से अपनी जान बचाई और थाने पहुंच गए. पुलिस ने अजय की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मारपीट करने, शांति भंग करने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी को काम करने से रोकने की धाराओं मुकदमा दर्ज किया है.