लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 15 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन करने वाली नोडल एजेंसी एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने यह जानकारी दी है.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी तकनीकी शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के आवेदन की समय सीमा को बढ़ाया गया है. प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 मई की गई थी, लेकिन लॉकडाउन लगातार बरकरार रहने की वजह से अब प्रवेश परीक्षा आवेदन की समय सीमा को बढ़ाया गया है.
प्रोफेसर विनय पाठक कुलपति एकेटीयू ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन तिथि बढ़ाकर 3 जून 2020 किया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और मेल के माध्यम से लगातार अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया जा रहा था. इसी क्रम में यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- बौखलाहट में अनर्गल बयान दे रहा पूरा विपक्ष: वीरेंद्र तिवारी