लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना कल यानि 10 नंवबर को होगी. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए त्रिस्तरीय घेरा बनाने के निर्देश दिए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना प्रतिबंधित होगा. वहीं मतगणना केंद्र पर आउटर कार्डन, इनर कार्डन व आइसोलेशन कार्डन बनाकर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. इससे कि मतगणना केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो सकेगा. वहीं मतगणना केंद्र की बैरिकेडिंग भी मजबूत होगी.
त्रिस्तरीय होगा मतगणना का सुरक्षा घेरा
उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना का काम मंगलवार को होगा. वहीं प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी, टेलीफोन व वायरलेस की सुविधाओं से लैस कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. मतगणना केंद्र पर आउट कार्डन, इनर कार्डन और आइसोलेशन कार्डन बना कर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा. मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा.
मतगणना केंद्रों की होगी आकस्मिक चेकिंग
पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने मतगणना केंद्र के बाहर आकस्मिक चेकिंग करने और वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए हैं. मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित होगा. वही डीजीपी ने मतगणना केंद्र के आसपास शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने वह गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाकर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया है.