लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का असर कम (Coronas effect reduced) हो गया है. वायरस का प्रसार लगातार घट रहा है. इससे कोरोना लगभग अब खत्म होने के कगार पर है. करीब 75 में से 4 जिले में कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं, 43 जिलों में 10 से कम मरीज हो गए हैं. प्रदेश में गुरुवार को 24 घंटे में करीब एक लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. रिपोर्ट में 100 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, 250 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि देश में सबसे ज्यादा यूपी में 10 करोड़ 53 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. कोरोना को लेकर यहां बहुत सतर्कता बरती जा रही है. एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दे दिए है. तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया, जिसका असर अब कम होता नजर आ रहा है.
शायर मुनव्वर राना की ऑडियो वायरल, यूपी छोड़ने की बात पर अडिग
जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. तब यहां एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. लेकिन अब घटकर इनकी संख्या 1 हजार 700 के करीब रह गई. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए है. इनके संचालन के लिए आईटीआई (ITI) पास कर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड और 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप