ETV Bharat / state

प्रियांक खड़गे पर रामपुर में मुकदमा लिखे जाने को लेकर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया, भाजपा व आरएसएस को लेकर कही यह बात

सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसके बाद बुधवार को इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 4:53 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ : कर्नाटक सरकार में मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे की ओर से सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी देने पर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसको लेकर कांग्रेस अब भाजपा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि 'प्रियांक खड़गे के द्वारा कही गई बात से सनातन धर्म का कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद भी भाजपा की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने आरोप लगाया कि 'भाजपा व आरएसएस का डीएनए दलित विरोधी है. जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन को जिताकर दलित समाज के साथ हुए इस अपमान का हिसाब करेगी.'

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि 'सनातन धर्म हमेशा समानता की बात करता है, भगवान राम ने तो शबरी के झूठे बेर खाए थे. यह सनातन धर्म की परिभाषा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की मनुवादी सोच का कारण है कि दलितों को मंदिर जाने से रोकते हैं, महिलाओं का अपमान करती है. सनातन धर्म की असली दुश्मन भारतीय जनता पार्टी है. सनातन धर्म का व्यापारी करण करके सिर्फ और सिर्फ अपमानित कर रही है भाजपा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश भाजपा के लोग रचते हैं. प्रियांक खड़गे जब सवाल खड़ा करते हैं तो उन पर लोगों को गुमराह करके उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाने का काम करते हैं, यह देश देख रहा है जनमानस देख रहा है, 2024 में इसका हिसाब किताब देश की जनता इंडिया गठबंधन को जिताकर करेगी. जुड़ेगा इंडिया जीतेगा भारत. भाजपा की अहंकारी सोच, सनातन धर्म विरोधी सोच, इंडिया विरोधी सोच को जनता हिसाब किताब करके बाहर सत्ता से करने जा रही है.

यह भी पढ़ें : Sanatan Dharma Remark : सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर भिड़े प्रियांक खड़गे और बीएल संतोष

यह भी पढ़ें : Karnataka: प्रियांक खड़गे ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए मामला

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ : कर्नाटक सरकार में मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे की ओर से सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी देने पर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसको लेकर कांग्रेस अब भाजपा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि 'प्रियांक खड़गे के द्वारा कही गई बात से सनातन धर्म का कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद भी भाजपा की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने आरोप लगाया कि 'भाजपा व आरएसएस का डीएनए दलित विरोधी है. जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन को जिताकर दलित समाज के साथ हुए इस अपमान का हिसाब करेगी.'

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि 'सनातन धर्म हमेशा समानता की बात करता है, भगवान राम ने तो शबरी के झूठे बेर खाए थे. यह सनातन धर्म की परिभाषा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की मनुवादी सोच का कारण है कि दलितों को मंदिर जाने से रोकते हैं, महिलाओं का अपमान करती है. सनातन धर्म की असली दुश्मन भारतीय जनता पार्टी है. सनातन धर्म का व्यापारी करण करके सिर्फ और सिर्फ अपमानित कर रही है भाजपा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश भाजपा के लोग रचते हैं. प्रियांक खड़गे जब सवाल खड़ा करते हैं तो उन पर लोगों को गुमराह करके उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाने का काम करते हैं, यह देश देख रहा है जनमानस देख रहा है, 2024 में इसका हिसाब किताब देश की जनता इंडिया गठबंधन को जिताकर करेगी. जुड़ेगा इंडिया जीतेगा भारत. भाजपा की अहंकारी सोच, सनातन धर्म विरोधी सोच, इंडिया विरोधी सोच को जनता हिसाब किताब करके बाहर सत्ता से करने जा रही है.

यह भी पढ़ें : Sanatan Dharma Remark : सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर भिड़े प्रियांक खड़गे और बीएल संतोष

यह भी पढ़ें : Karnataka: प्रियांक खड़गे ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.