कानपुर : बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान आबिद की पेंट से शक्तिवर्धक दवा के खाली रैपर मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोंट कर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद युवक के साले ने बहन और उसके प्रेमी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
औरैया के दिबियापुर निवासी आबिद (44) पिछले 20 साल से बिठूर के ध्रुवनगर में मकान बनवाकर पत्नी शबाना और बेटे के साथ रहता था. आबिद मेले में झूला लगाने का काम करता था. बीते शनिवार को आबिद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के दौरान आबिद की पैंट की जेब से शक्तिवर्धक दवाओं के खाली रैपर बरामद किए. पत्नी ने दवाओं के ओवरडोज से आबिद की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कहानी पलट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई.
इसके बाद आबिद के साल ने शबाना और उसके प्रेमी उन्नाव के बांगरमऊ निवासी रेहान के खिलाफ तहरीर दी. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात शबाना को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि प्रेमी और उसका दोस्त फरार गया था. पूछताछ में शबाना ने बताया कि एक साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए रेहान से हुई थी. रेहान दिल्ली में ऑटो चलाता था. इस बीच शबाना और रेहान की दो बार मुलाकात भी हुई थी.
पति से अलग रहना चाहती थी शबाना : वाद विवाद के चलते शबाना अपने पति आबिद से अलग रहना चाहती थी. हालांकि आबिद अलग रहने नहीं देता था. वाद-विवाद के चलते बेटा सलमान मामा के साथ रहता था. कुछ दिन पहले रेहान के दोस्त बदायूं निवासी विकास को गाड़ी खरीदने के लिए रुपये की जरूरत थी. इस पर रेहान ने शबाना से 20 हजार रुपये मांगे थे. इस पर बताए गए खाते में शबाना ने पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. शबाना के अनुसार पति से आए दिन हो रहे विवाद के चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. उसने रेहान को घर बुलाया था और घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. विकास भी रेहान के झांसे में आकर साजिश का हिस्सा बन गया. इसके बाद तीनों ने पहले आबिद के साथ मारपीट की और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आबिद और विकास फरार हो गए.
डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आबिद के साले सलीम की तहरीर पर शबाना और रेहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शबाना को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेहान के दोस्त की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.