ETV Bharat / state

up election 2022: कांग्रेस ने नहीं बढ़ाई उम्मीदवारी के आवेदन की अंतिम तिथि, कई नेता वंचित

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी का आवेदन करने के लिए कांग्रेस ने अंतिम तिथि (दस अक्टूबर) नहीं बढ़ाई है. लखीमपुर खीरी कांड और बनारस में प्रियंका गांधी की रैली की वजह से कई कांग्रेसी आवेदन नहीं कर सके हैं. ऐसे में नेताओं ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठाई है.

कांग्रेस ने नहीं बढ़ाई उम्मीदवारी के आवेदन की अंतिम तिथि.
कांग्रेस ने नहीं बढ़ाई उम्मीदवारी के आवेदन की अंतिम तिथि.
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:07 PM IST

लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए कांग्रेस (congress) पार्टी में उम्मीदवारी की अंतिम तिथि दस अक्टूबर को खत्म हो गई. अंतिम तिथि तक कई नेता दावेदारी के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए. लखीमपुर खीरी कांड और वाराणसी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली की वजह से कई नेता आवेदन नहीं कर सके. ऐसे में नेताओं ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठाई है. हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) से जो जानकारी मिली है उसमें आलाकमान की तरफ से आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी संबंधी कोई आदेश नहीं आया है.

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए पहले 15 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन की तिथि तय की थी, लेकिन इस दौरान काफी कम संख्या में आवेदन आए. इसके बाद पितृपक्ष के कारण आवेदन नहीं आए. लिहाजा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की गई. 25 सितंबर के बजाय 10 अक्टूबर तक इच्छुक आवेदकों के आवेदन मांगे गए हैं. अब दस अक्टूबर की अंतिम तिथि भी बीत गई है. कई नेता आवेदन नहीं कर सके हैं. लखीमपुर खीरी की घटना के बाद प्रियंका गांधी के साथ ज्यादातर नेता लगे हुए थे. इसके बाद वाराणसी की रैली की तैयारी में सब जुट गए. इस कारण कई नेता आवेदन से वंचित हो गए.

'ईटीवी भारत' ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आवेदन फार्म की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय शर्मा और विजय बहादुर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 अक्टूबर की जो तारीख तय की गई थी अभी उसमें कोई बढ़ोतरी का आदेश नहीं आया है. यही माना जा रहा है कि अब कोई तारीख नहीं बढ़ेगी. अब जो आवेदन नहीं कर पाए तो उन्हें मुश्किल है कि आगे मौका मिल पाए. अभी वे यह भी नहीं बता पा रहे है कि प्रदेश भर से चुनाव लड़ने के लिए कुल कितने लोगों ने आवेदन किया है? कितने आवेदन कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचे हैं?


ये भी पढ़ेंः किसान न्याय रैली में गरजीं प्रियंका- खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का किया अपमान


बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए आवेदकों से ₹11,000 सहयोग राशि भी जमा कराई है. इससे पहले कांग्रेस में साल 2012 के चुनाव में सहयोग राशि के रूप में उम्मीदवार से आवेदन करते समय ₹5000 जमा कराए थे.

लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए कांग्रेस (congress) पार्टी में उम्मीदवारी की अंतिम तिथि दस अक्टूबर को खत्म हो गई. अंतिम तिथि तक कई नेता दावेदारी के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए. लखीमपुर खीरी कांड और वाराणसी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली की वजह से कई नेता आवेदन नहीं कर सके. ऐसे में नेताओं ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठाई है. हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) से जो जानकारी मिली है उसमें आलाकमान की तरफ से आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी संबंधी कोई आदेश नहीं आया है.

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए पहले 15 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन की तिथि तय की थी, लेकिन इस दौरान काफी कम संख्या में आवेदन आए. इसके बाद पितृपक्ष के कारण आवेदन नहीं आए. लिहाजा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की गई. 25 सितंबर के बजाय 10 अक्टूबर तक इच्छुक आवेदकों के आवेदन मांगे गए हैं. अब दस अक्टूबर की अंतिम तिथि भी बीत गई है. कई नेता आवेदन नहीं कर सके हैं. लखीमपुर खीरी की घटना के बाद प्रियंका गांधी के साथ ज्यादातर नेता लगे हुए थे. इसके बाद वाराणसी की रैली की तैयारी में सब जुट गए. इस कारण कई नेता आवेदन से वंचित हो गए.

'ईटीवी भारत' ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आवेदन फार्म की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय शर्मा और विजय बहादुर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि फिलहाल 10 अक्टूबर की जो तारीख तय की गई थी अभी उसमें कोई बढ़ोतरी का आदेश नहीं आया है. यही माना जा रहा है कि अब कोई तारीख नहीं बढ़ेगी. अब जो आवेदन नहीं कर पाए तो उन्हें मुश्किल है कि आगे मौका मिल पाए. अभी वे यह भी नहीं बता पा रहे है कि प्रदेश भर से चुनाव लड़ने के लिए कुल कितने लोगों ने आवेदन किया है? कितने आवेदन कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचे हैं?


ये भी पढ़ेंः किसान न्याय रैली में गरजीं प्रियंका- खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का किया अपमान


बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए आवेदकों से ₹11,000 सहयोग राशि भी जमा कराई है. इससे पहले कांग्रेस में साल 2012 के चुनाव में सहयोग राशि के रूप में उम्मीदवार से आवेदन करते समय ₹5000 जमा कराए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.