लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद के 23 मासूम बच्चों से मुलाकात करेंगे. पिछले दिनों फर्रुखाबाद में इन 23 बच्चों को अपराधी सुभाष बाथम ने बंधक बना लिया था और कई घंटों की मशक्कत के बाद यूपी पुलिस ने मासूमों का रेस्कयू करवाया था. इस दौरान पुलिस ने अपराधी सुभाष बाथम को मार गिराया था.
सीएम आवास पर कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम भी मौजूद रहेगी. सीएम योगी बच्चों से बात करेंगे और पुलिस टीम का उत्साह बढ़ाएंगे. बच्चों के साथ सीएम योगी की मुलाकात पांच कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः लोहिया संस्थान में मेडिकोलीगल बंद, पुलिस सिविल और बलरामपुर के सहारे