ETV Bharat / state

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिलों में कोविड की समीक्षा की

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में कोविड की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी निरंतर सजग व सतर्क रहकर अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें.

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिलों में कोविड की समीक्षा की.
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिलों में कोविड की समीक्षा की.
author img

By

Published : May 6, 2021, 2:38 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में कोविड की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. सीएम योगी ने कहा कि महामारी को एकजुटता के साथ मुकाबला करते हुए परास्त करना होगा. साथ ही कोविड के दृष्टिगत आने वाली नई चुनौतियों के लिए भी तैयार रहकर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी.

सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, वाराणसी, रायबरेली, मीरजापुर, आगरा, गाजीपुर, मेरठ, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, सुलतानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी के जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से संवाद किया.

अधिकारियों को सजग रहने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी निरंतर सजग व सतर्क रहकर अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें. कोरोना के इस कालखण्ड में जरा सी लापरवाही बड़े खतरे का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संबंध में शिथिलता या लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व सीएमओ जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों से निरन्तर संवाद करें. कोरोना प्रबंधन में उनसे समन्वय बनाते हुए कार्य करें.

प्रभावी ढंग से लागू हो कोरोना कर्फ्यू
सीएम योगी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया गया है. कर्फ्यू सभी जिलों में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान आकस्मिक एवं आवश्यक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी. स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी. औद्योगिक गतिविधियां और ई-काॅमर्स से संबंधित कार्य यथावत चलते रहेंगे. खाद्यान्न वितरण एवं टीकाकरण कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए जारी रहेगा. किराना दुकानें खुली रहेंगी. अनावश्यक आवागमन बंद रहे. वहीं, दवा और ऑक्सीजन के लिए जाने वालों को रोका न जाए.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चालू रखा जाए
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में उपलब्ध कराए गये सभी वेण्टीलेटर्स व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चालू हालत में रखा जाए. उन्होंने कहा कि एनेस्थेटिक और तकनीशियन की व्यवस्था हर हाल में हो. बेड की उपलब्धता की स्थिति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए. निजी लैब्स व अस्पताल में मनमाना वसूली न हो. निर्धारित दरों पर ही जांच व उपचार किया जाए.

चुनाव में लगे कर्मचारियों की होगी जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पंचायत चुनाव में सेवा देने वाले सभी कार्मिकों की टेस्टिंग आवश्यक रूप से की जाए. पुलिस लाइन्स, पीएसी वाहिनी और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोविड केयर सेन्टर स्थापित करते हुए कोविड जांच व उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. अस्पतालों में विद्युत की आपूर्ति निरन्तर हो और फायर सेफ्टी के प्रबन्ध किए जाएं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में शुद्ध व्यवस्था करने और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में कोविड की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. सीएम योगी ने कहा कि महामारी को एकजुटता के साथ मुकाबला करते हुए परास्त करना होगा. साथ ही कोविड के दृष्टिगत आने वाली नई चुनौतियों के लिए भी तैयार रहकर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी.

सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, वाराणसी, रायबरेली, मीरजापुर, आगरा, गाजीपुर, मेरठ, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, सुलतानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी के जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से संवाद किया.

अधिकारियों को सजग रहने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी निरंतर सजग व सतर्क रहकर अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें. कोरोना के इस कालखण्ड में जरा सी लापरवाही बड़े खतरे का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संबंध में शिथिलता या लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व सीएमओ जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों से निरन्तर संवाद करें. कोरोना प्रबंधन में उनसे समन्वय बनाते हुए कार्य करें.

प्रभावी ढंग से लागू हो कोरोना कर्फ्यू
सीएम योगी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया गया है. कर्फ्यू सभी जिलों में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान आकस्मिक एवं आवश्यक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी. स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी. औद्योगिक गतिविधियां और ई-काॅमर्स से संबंधित कार्य यथावत चलते रहेंगे. खाद्यान्न वितरण एवं टीकाकरण कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए जारी रहेगा. किराना दुकानें खुली रहेंगी. अनावश्यक आवागमन बंद रहे. वहीं, दवा और ऑक्सीजन के लिए जाने वालों को रोका न जाए.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चालू रखा जाए
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में उपलब्ध कराए गये सभी वेण्टीलेटर्स व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को चालू हालत में रखा जाए. उन्होंने कहा कि एनेस्थेटिक और तकनीशियन की व्यवस्था हर हाल में हो. बेड की उपलब्धता की स्थिति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए. निजी लैब्स व अस्पताल में मनमाना वसूली न हो. निर्धारित दरों पर ही जांच व उपचार किया जाए.

चुनाव में लगे कर्मचारियों की होगी जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पंचायत चुनाव में सेवा देने वाले सभी कार्मिकों की टेस्टिंग आवश्यक रूप से की जाए. पुलिस लाइन्स, पीएसी वाहिनी और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कोविड केयर सेन्टर स्थापित करते हुए कोविड जांच व उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. अस्पतालों में विद्युत की आपूर्ति निरन्तर हो और फायर सेफ्टी के प्रबन्ध किए जाएं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में शुद्ध व्यवस्था करने और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.