लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि आवंटन में अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई की है. मेरठ के बिसौला ग्रामसभा की जमीन अवैध ढंग से आवंटित की गई थी. मामले में तीन अधिकारियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
तीन अधिकारियों पर केस दर्ज करने के आदेश
भूमि आवंटन में अनियमितता को लेकर तीन अधिकारियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार, चकबंदी अधिकारी प्रभाकर और चकबन्दी लेखपाल संजीव चौहान पर केस दर्ज होगा. इन सभी को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. मेरठ के बिसौला में भूमि आवंटन का मामला है.