लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ की स्थिति से निपटने को लेकर आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक के बाद सीएम बाढ़ प्रभावित कई जिलों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खुद फील्ड पर उतर कर बाढ़ के हालात का जायजा लेंगे. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री आदि का वितरण भी करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव/कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव कृषि, सिंचाई, राजस्व, खाद्य व रसद, लोक निर्माण वि., गृह,नगर विकास,/राहत आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री आज अयोध्या में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही सीएम दीपोत्सव 2022 के कार्यक्रम की तैयारियों को अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते हुए पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और प्रेस ब्रीफिंग भी करेंगे.
इसे भी पढे़ं- CM योगी की वाराणसी में सेंचुरी, 5 सालों में 99 बार किया दौरा