ETV Bharat / state

सीएम योगी ने PGI-KGMU में जनरल ओपीडी सेवा शुरू करने के दिए निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड टेस्टिंग में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने पीजीआई और केजीएमयू में जनरल ओपीडी सेवा शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 6:40 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री मंगदलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने लखनऊ और कानपुर नगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाए. इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाएं. उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में केजीएमयू, एसजीपीजीआई और आरएमएलआईएमएस जैसे उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान हैं, इसी प्रकार कानपुर में भी मेडिकल काॅलेज सहित अन्य चिकित्सालय उपलब्ध हैं. इन संस्थानों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करते हुए दोनों जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करते हुए रिकवरी दर को बेहतर किया जाए. उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई और केजीएमयू में जनरल ओपीडी सेवा प्रारम्भ की जाए. आरएमएलआईएमएस को एक डेडिकेटेड कोविड चिकित्सा संस्थान के रूप में संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से कार्यशील रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए. कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ नियमित राउंड ले रहे हैं या नहीं. पैरामेडिक्स द्वारा रोगियों की प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा लक्षण के आधार पर मरीजों की गहनता से जांच की जाए. प्रारम्भिक लक्षणों वाले मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जाए. इससे रोगियों को शीघ्र स्वस्थ करने में मदद मिलेगी. उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्विलांस कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं. कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी उपयोग किया जाए. प्रमुख चौराहों एवं बाजार आदि में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जनता को कोविड-19 और सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने की कार्रवाई जारी रखी जाए.

मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए सभी प्रयासों को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जीएसटी संग्रह कार्य की समीक्षा करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री को यह अवगत भी कराया गया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में आत्मनिर्भर भारत पैकेज एवं किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री मंगदलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने लखनऊ और कानपुर नगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाए. इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाएं. उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में केजीएमयू, एसजीपीजीआई और आरएमएलआईएमएस जैसे उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान हैं, इसी प्रकार कानपुर में भी मेडिकल काॅलेज सहित अन्य चिकित्सालय उपलब्ध हैं. इन संस्थानों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करते हुए दोनों जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करते हुए रिकवरी दर को बेहतर किया जाए. उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई और केजीएमयू में जनरल ओपीडी सेवा प्रारम्भ की जाए. आरएमएलआईएमएस को एक डेडिकेटेड कोविड चिकित्सा संस्थान के रूप में संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से कार्यशील रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए. कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ नियमित राउंड ले रहे हैं या नहीं. पैरामेडिक्स द्वारा रोगियों की प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा लक्षण के आधार पर मरीजों की गहनता से जांच की जाए. प्रारम्भिक लक्षणों वाले मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जाए. इससे रोगियों को शीघ्र स्वस्थ करने में मदद मिलेगी. उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्विलांस कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं. कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी उपयोग किया जाए. प्रमुख चौराहों एवं बाजार आदि में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जनता को कोविड-19 और सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने की कार्रवाई जारी रखी जाए.

मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए सभी प्रयासों को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जीएसटी संग्रह कार्य की समीक्षा करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री को यह अवगत भी कराया गया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में आत्मनिर्भर भारत पैकेज एवं किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.