सीएम योगी के निर्देश पर संत कबीर नगर भेजे गए नोडल ऑफिसर - लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या
राजधानी लखनऊ में सुबह 11:00 बजे सीएम योगी ने अपने आवास पर टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों से साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संत कबीर नगर जिले में कोरोना संक्रमितों के बारे में भी चर्चा की. सीएम योगी ने संत कबीर नगर में तत्काल नोडल ऑफिसर को भेजने के निर्देश दिए.
लखनऊ: सीएम योगी ने संत कबीर नगर जिले में बस्ती के कमिश्नर और आईजी के अलावा एक मेडिकल ऑफिसर भेजने के निर्देश दिए हैं. संत कबीर नगर जिले के मगहर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इससे आसपास के कई लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल नोडल अफसरों को संतकबीर नगर भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय रहते इस स्थिति को संभाला जा सके.
कई लोगों में कोरोना संक्रमित होने की आशंका
देवबंद में अध्ययनरत छात्र वापस अपने घर आया. उसके साथ संत कबीर नगर में करीब 12 छात्र आए हैं. जिस छात्र को कोरोना संक्रमण हुआ, उसके घर वालों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है. इसके बाद कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने आशंका जताई जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रभावी रणनीति के साथ संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रबंध करें.
सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वॉरंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साथ ही टॉयलेट में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शेल्टर होम को लेकर इतनी तैयारी कर लें कि अगर पांच से 10 लाख लोगों को भी क्वॉरंटाइन करने की जरूरत पड़े, तो बिना किसी दिक्कत के किया जा सके.