लखनऊ: सीएम योगी ने सीतापुर में दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. सीएम योगी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद लेकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घटना में प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव मदद की जाएगी. वहीं उन्होंने चेतावनी देते कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः रणजीत बच्चन की हत्या करने वाला एक शूटर गिरफ्तार