ETV Bharat / state

बाबा साहेब की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- सरकार उनके सपने को कर ही साकार - लखनऊ खबर

बाबा साहब डाॅ.भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि बाबा साहब को अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पी थे और भारत माता के एक महान सपूत थे.

बाबा साहेब की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
बाबा साहेब की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 12:50 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने बुधवार को बाबा साहब डाॅ.भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पी थे और भारत माता के एक महान सपूत थे. जिन्होंने भारत के संविधान के मूलभूत तत्व-समता, न्याय, बन्धुता को भारत के प्रत्येक नागरिक को सर्वसुलभ कराया. जिससे भारतीय नागरिकों को परस्पर भेदभाव रहित लोकतांत्रिक जीवन मिल सके. इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगभग 07 वर्ष से केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार 04 वर्ष से निरन्तर कार्य कर रही है.

प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गाें के लिए कर रही कार्य
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब ने आजादी की लड़ाई के समय ही यह महसूस किया था कि देश के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले, जिसके लिए प्रदेश सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार करने का अभियान चला रही है. प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गाें के लिए कार्य कर रही है. राज्य सरकार द्वारा सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, आवास, गैस, शौचालय, विद्युत आदि सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है. भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव के अब तक 04 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा, 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 1.57 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन, 1.38 करोड़ विद्युत कनेक्शन, 14 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा, 06 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है.

बाबा साहब ने शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात थी कही
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने भारत के वंचितों, गरीबों, दलितों से अपनी पीढ़ी को शिक्षा से वंचित नहीं करने का आग्रह किया था. डाॅ. आंबेडकर का कहना था कि दलित, गरीब और वंचित अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें, जिससे उनको अच्छी शिक्षा मिल सके. बाबा साहब के इस सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. प्रदेश के 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. इसमें गरीब, मजदूर, वंचित एवं दलितों के बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा की आवासीय व्यवस्था मिलेगी. प्रदेश में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम भी व्यापक तौर पर बिना भेदभाव के सम्पन्न हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जिला प्रशासन ने उड़ाई कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां, वीडियो हुआ वायरल

कोरोना महामारी के कारण संक्रमण की तीव्रता को ध्यान में रखकर आंबेडकर महासभा ने आज का यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया है. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊ: सीएम योगी ने बुधवार को बाबा साहब डाॅ.भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पी थे और भारत माता के एक महान सपूत थे. जिन्होंने भारत के संविधान के मूलभूत तत्व-समता, न्याय, बन्धुता को भारत के प्रत्येक नागरिक को सर्वसुलभ कराया. जिससे भारतीय नागरिकों को परस्पर भेदभाव रहित लोकतांत्रिक जीवन मिल सके. इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगभग 07 वर्ष से केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार 04 वर्ष से निरन्तर कार्य कर रही है.

प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गाें के लिए कर रही कार्य
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब ने आजादी की लड़ाई के समय ही यह महसूस किया था कि देश के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले, जिसके लिए प्रदेश सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार करने का अभियान चला रही है. प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गाें के लिए कार्य कर रही है. राज्य सरकार द्वारा सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, आवास, गैस, शौचालय, विद्युत आदि सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है. भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव के अब तक 04 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा, 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 1.57 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन, 1.38 करोड़ विद्युत कनेक्शन, 14 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा, 06 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है.

बाबा साहब ने शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात थी कही
सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने भारत के वंचितों, गरीबों, दलितों से अपनी पीढ़ी को शिक्षा से वंचित नहीं करने का आग्रह किया था. डाॅ. आंबेडकर का कहना था कि दलित, गरीब और वंचित अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें, जिससे उनको अच्छी शिक्षा मिल सके. बाबा साहब के इस सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. प्रदेश के 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. इसमें गरीब, मजदूर, वंचित एवं दलितों के बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा की आवासीय व्यवस्था मिलेगी. प्रदेश में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम भी व्यापक तौर पर बिना भेदभाव के सम्पन्न हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जिला प्रशासन ने उड़ाई कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां, वीडियो हुआ वायरल

कोरोना महामारी के कारण संक्रमण की तीव्रता को ध्यान में रखकर आंबेडकर महासभा ने आज का यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया है. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.