लखनऊ: राजधानी के चिनहट स्थित वार्ड-1 में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. पार्षद स्नेह लता राय वार्ड ने स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर और आसपास के इलाके की साफ-सफाई पर जोर दिया. इस अभियान में पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
20 लाख रुपये की पार्षद निधि से होगा स्कूल का सौंदर्यीकरण
पार्षद पति एवं भाजपा नेता अरुण राय ने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर साफ-सफाई में सहयोग दिया. लगभग 30 से ज्यादा लोग साफ-सफाई और कूड़ा उठाने में सहयोग करते नजर आए. पार्षद के इस प्रयास के लिए स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पार्षद ने वार्ड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया था. उस दौरान पार्षद ने 20 लाख रुपये की पार्षद निधि से सौंदर्यीकरण कराने का वादा किया था.