ETV Bharat / state

नैनीताल और पुष्कर सरोवर की तर्ज पर जमुना झील में सफाई का काम शुरू, लगाई गई मशीनें

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:05 PM IST

अवैध कब्जों, कूड़ा पटान और जलकुंभी के बीच लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी ऐतिहासिक जमुना झील (Jamuna lake in Lucknow) को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फिर से उसके मूल स्वरूप में लाने का काम शुरू कर दिया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (Authority Vice President Dr Indramani Tripathi) की पहल पर झील में हाईटेक मशीनें उतारी गई हैं.

ो

लखनऊ : अवैध कब्जों, कूड़ा पटान और जलकुंभी के बीच लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी ऐतिहासिक जमुना झील (Jamuna lake in Lucknow) को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फिर से उसके मूल स्वरूप में लाने का काम शुरू कर दिया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (Authority Vice President Dr Indramani Tripathi) की पहल पर झील में हाईटेक मशीनें उतारी गई हैं, जोकि माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से पानी को साफ करके झील के ईको सिस्टम को पुनर्स्थापित करने का काम करेंगी.


सहायक अभियंता केपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बीते 13 नवम्बर को मालवीय नगर स्थित जमुना झील का निरीक्षण किया था. इस दौरान उपाध्यक्ष ने झील में उगी जलकुंभी व झाड़ियों को मशीनें लगाकर हटवाने के आदेश दिए थे. साथ ही माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से झील के पानी को साफ कराके ईको सिस्टम को पुनर्स्थापित कराए जाने के सम्बंध में निर्देश दिए थे. निर्देशों के अनुपालन में झील की सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है. इसके लिए सर्वप्रथम सेंट्रल मशीन व इससे सम्बद्ध दूसरे उपकरणों के संचालन के लिए पार्क में नया विद्युत कनेक्शन करवाया गया है. इसके अलावा ट्यूबवेल की री-बोरिंग व मरम्मत तथा लाइटों को ठीक कराने का कार्य प्रगति पर है.

जमुना झील में सफाई का काम शुरू
जमुना झील में सफाई का काम शुरू

उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि माइक्रो बबल्स एयरेशन सिस्टम से झील के पानी में डिसाॅल्वड ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया जाता है. इससे झील के ईको सिस्टम को री-स्टोर करने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि देश की सुप्रसिद्ध नैनीताल और पुष्कर झील में भी माइक्रो बबल्स एयरेशन सिस्टम से सफाई का कार्य कराया गया है, जिसके नतीजे काफी बेहतर मिले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ की इस ऐतिहासिक झील का कायाकल्प भी इसी पद्धति के इस्तेमाल से कराया जा रहा है.

जमुना झील में सफाई का काम शुरू
जमुना झील में सफाई का काम शुरू

नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने झील से सटे पार्क में पाथ-वे बनाकर टिकटिंग सिस्टम लागू करने तथा पार्क के खाली हिस्से में सामुदायिक केंद्र बनाने के सम्बंध में निर्देश दिए थे. इसके अनुपालन में पार्क की पैमाइश का कार्य करा दिया गया है तथा इसे विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जमुना झील से बड़ी तादाद में अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : लोहिया अस्पताल में लगाई गई आईडी नेट मशीन, जल्द होगी शुरू, जानिए कौन सी होगी जांच

लखनऊ : अवैध कब्जों, कूड़ा पटान और जलकुंभी के बीच लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी ऐतिहासिक जमुना झील (Jamuna lake in Lucknow) को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फिर से उसके मूल स्वरूप में लाने का काम शुरू कर दिया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (Authority Vice President Dr Indramani Tripathi) की पहल पर झील में हाईटेक मशीनें उतारी गई हैं, जोकि माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से पानी को साफ करके झील के ईको सिस्टम को पुनर्स्थापित करने का काम करेंगी.


सहायक अभियंता केपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बीते 13 नवम्बर को मालवीय नगर स्थित जमुना झील का निरीक्षण किया था. इस दौरान उपाध्यक्ष ने झील में उगी जलकुंभी व झाड़ियों को मशीनें लगाकर हटवाने के आदेश दिए थे. साथ ही माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से झील के पानी को साफ कराके ईको सिस्टम को पुनर्स्थापित कराए जाने के सम्बंध में निर्देश दिए थे. निर्देशों के अनुपालन में झील की सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है. इसके लिए सर्वप्रथम सेंट्रल मशीन व इससे सम्बद्ध दूसरे उपकरणों के संचालन के लिए पार्क में नया विद्युत कनेक्शन करवाया गया है. इसके अलावा ट्यूबवेल की री-बोरिंग व मरम्मत तथा लाइटों को ठीक कराने का कार्य प्रगति पर है.

जमुना झील में सफाई का काम शुरू
जमुना झील में सफाई का काम शुरू

उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि माइक्रो बबल्स एयरेशन सिस्टम से झील के पानी में डिसाॅल्वड ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया जाता है. इससे झील के ईको सिस्टम को री-स्टोर करने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि देश की सुप्रसिद्ध नैनीताल और पुष्कर झील में भी माइक्रो बबल्स एयरेशन सिस्टम से सफाई का कार्य कराया गया है, जिसके नतीजे काफी बेहतर मिले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ की इस ऐतिहासिक झील का कायाकल्प भी इसी पद्धति के इस्तेमाल से कराया जा रहा है.

जमुना झील में सफाई का काम शुरू
जमुना झील में सफाई का काम शुरू

नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने झील से सटे पार्क में पाथ-वे बनाकर टिकटिंग सिस्टम लागू करने तथा पार्क के खाली हिस्से में सामुदायिक केंद्र बनाने के सम्बंध में निर्देश दिए थे. इसके अनुपालन में पार्क की पैमाइश का कार्य करा दिया गया है तथा इसे विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जमुना झील से बड़ी तादाद में अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : लोहिया अस्पताल में लगाई गई आईडी नेट मशीन, जल्द होगी शुरू, जानिए कौन सी होगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.