ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी पर होगी पढ़ाई - मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी

कोरोना संक्रमण की वजह से प्राइमरी स्कूल की शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. अब कोरोना की वजह से प्रभावित शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाने का फैसला किया है.

dr. satish chandra dwivedi
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:52 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा देने की पहल की थी. सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को डिजिटल कंटेंट से विषय का ज्ञान कराया गया. जुलाई माह बीतने के बावजूद शिक्षा विभाग अभी तक स्कूलों को खोलने का फैसला नहीं कर सका है. ऐसे में जिन बच्चों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा माध्यम से विषय ज्ञान नहीं कराया जा सका है, उन्हें डिजिटल कंटेंट का लाभ दिलाने की तैयारी है.

प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी से होगी पढ़ाई.

स्मार्ट टीवी से होगी पढ़ाई
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट टीवी की सुविधा देने की योजना पर काम किया जा रहा है. इस सिलसिले में एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि 90% विद्यालय सूची ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जहां ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को पूरी तरह लागू कर पाना संभव नहीं हो सका है. ऐसे में स्मार्ट टीवी के माध्यम से प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि जहां तक स्कूलों को शुरू करने का सवाल है तो जब तक कोरोना वायरस बीमारी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होंगे, तब तक प्राइमरी स्कूलों को शुरू नहीं किया जाएगा. प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी जोखिम में नहीं डाला जा सकता.

लखनऊ: प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा देने की पहल की थी. सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को डिजिटल कंटेंट से विषय का ज्ञान कराया गया. जुलाई माह बीतने के बावजूद शिक्षा विभाग अभी तक स्कूलों को खोलने का फैसला नहीं कर सका है. ऐसे में जिन बच्चों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा माध्यम से विषय ज्ञान नहीं कराया जा सका है, उन्हें डिजिटल कंटेंट का लाभ दिलाने की तैयारी है.

प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी से होगी पढ़ाई.

स्मार्ट टीवी से होगी पढ़ाई
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट टीवी की सुविधा देने की योजना पर काम किया जा रहा है. इस सिलसिले में एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि 90% विद्यालय सूची ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जहां ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को पूरी तरह लागू कर पाना संभव नहीं हो सका है. ऐसे में स्मार्ट टीवी के माध्यम से प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि जहां तक स्कूलों को शुरू करने का सवाल है तो जब तक कोरोना वायरस बीमारी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होंगे, तब तक प्राइमरी स्कूलों को शुरू नहीं किया जाएगा. प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी जोखिम में नहीं डाला जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.