ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: आरक्षण की अनंतिम सूची जारी, 23 मार्च तक दाखिल की जा सकेंगी आपत्तियां - पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की अनंतिम सूची शनिवार को जारी कर दी गई. आरक्षित सीटों के आवंटन की यह सूची ब्लॉक मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर देखी जा सकेगी. 20 मार्च से 23 मार्च के बीच इस पहली सूची पर दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी. 24 से 25 मार्च के बीच दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार कराई जाएगी.

यूपी पंचायत चुनाव.
यूपी पंचायत चुनाव.
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 3:09 AM IST

लखनऊः पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की अनंतिम सूची शनिवार को जारी कर दी गई. लखनऊ में क्षेत्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के सीटों का आरक्षण तय कर दिया गया है. जिला पंचायत सदस्यों की 25 में से 19 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं. क्षेत्र प्रमुख की सीटों का भी आरक्षण निर्धारित कर दिया गया है. आरक्षित सीटों के आवंटन की यह सूची ब्लॉक मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर देखी जा सकेगी. 20 मार्च से 23 मार्च के बीच इस पहली सूची पर दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी. 24 से 25 मार्च के बीच दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार कराई जाएगी. 26 मार्च को ही इस अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. सीटों के आरक्षण की नयी सूची, पहले हुए आरक्षण से बिल्कुल अलग है. यह सूची 2015 के आरक्षण को आधार मानकर फाइनल की गई है.

आरक्षण सूची.
आरक्षण सूची.

राजधानी में जिला पंचायत सदस्यों की 19 सीटें आरक्षित की गई हैं. इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी जाति महिला, पिछड़ी जाति और महिला के लिए आरक्षित हैं. सिर्फ तीन सीटें सामान्य वर्ग के लिए छोड़ी गई हैं.

विकासखंड मोहनलालगंज (ग्राम प्रधान) आरक्षित पद- 52

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 12
  • पिछड़ा जाति महिला 7
  • पिछड़ी जाति 14
  • महिला- 12
    आरक्षण सूची.
    आरक्षण सूची.

गोसाईगंज आरक्षित पद- 51

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 12
  • पिछड़ा जाति महिला 7
  • पिछड़ी जाति 13
  • महिला 12

विकाखंड चिनहट आरक्षित पद -13

  • अनुसूचित जाति महिला 2
  • अनुसूचित जाति 4
  • पिछड़ा जाति महिला 2
  • पिछड़ी जाति 13
  • महिला 2
    आरक्षण सूची.
    आरक्षण सूची.

बीकेटी आरक्षित पद- 62

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 14
  • पिछड़ा जाति महिला 9
  • पिछड़ी जाति 16
  • महिला 16

मलिहाबाद आरक्षित पद- 45

  • अनुसूचित जाति महिला 6
  • अनुसूचित जाति 10
  • पिछड़ा जाति महिला 6
  • पिछड़ी जाति 12
  • महिला 11

माल आरक्षित पद- 46

  • अनुसूचित जाति महिला 6
  • अनुसूचित जाति 11
  • पिछड़ा जाति महिला 6
  • पिछड़ी जाति 12
  • महिला 11
    आरक्षण सूची.
    आरक्षण सूची.

सरोजिनीनगर आरक्षित पद- 32

  • अनुसूचित जाति महिला 4
  • अनुसूचित जाति 8
  • पिछड़ा जाति महिला 4
  • पिछड़ी जाति 8
  • महिला- 8

काकोरी आरक्षित- 32

  • अनुसूचित जाति महिला 5
  • अनुसूचित जाति 8
  • पिछड़ा जाति महिला 4
  • पिछड़ी जाति 8
  • महिला- 7

मोहनलालगंज आरक्षित पद- 52

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 12
  • पिछड़ा जाति महिला 7
  • पिछड़ी जाति 14
  • महिला- 12

क्षेत्र पंचायत प्रमुख कुल पद आठ

  • बीकेटी महिला
  • महिलाबाद अनुसूचित जात्रि
  • मोहनलालगंज अनारक्षित
  • गोसाईगंज पिछड़ी जाति
  • सरोजिनीनगर अनुसूचित जाति
  • माल अनुसूचित जाति महिला
  • काकोरी पिछड़ी जाति महिला
  • चिनहट अनारक्षित

इसे भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव 2021: हरदोई की डेमोग्राफिक रिपोर्ट पर एक नजर

लखनऊः पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की अनंतिम सूची शनिवार को जारी कर दी गई. लखनऊ में क्षेत्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के सीटों का आरक्षण तय कर दिया गया है. जिला पंचायत सदस्यों की 25 में से 19 सीटें आरक्षित कर दी गई हैं. क्षेत्र प्रमुख की सीटों का भी आरक्षण निर्धारित कर दिया गया है. आरक्षित सीटों के आवंटन की यह सूची ब्लॉक मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर देखी जा सकेगी. 20 मार्च से 23 मार्च के बीच इस पहली सूची पर दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी. 24 से 25 मार्च के बीच दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार कराई जाएगी. 26 मार्च को ही इस अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. सीटों के आरक्षण की नयी सूची, पहले हुए आरक्षण से बिल्कुल अलग है. यह सूची 2015 के आरक्षण को आधार मानकर फाइनल की गई है.

आरक्षण सूची.
आरक्षण सूची.

राजधानी में जिला पंचायत सदस्यों की 19 सीटें आरक्षित की गई हैं. इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी जाति महिला, पिछड़ी जाति और महिला के लिए आरक्षित हैं. सिर्फ तीन सीटें सामान्य वर्ग के लिए छोड़ी गई हैं.

विकासखंड मोहनलालगंज (ग्राम प्रधान) आरक्षित पद- 52

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 12
  • पिछड़ा जाति महिला 7
  • पिछड़ी जाति 14
  • महिला- 12
    आरक्षण सूची.
    आरक्षण सूची.

गोसाईगंज आरक्षित पद- 51

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 12
  • पिछड़ा जाति महिला 7
  • पिछड़ी जाति 13
  • महिला 12

विकाखंड चिनहट आरक्षित पद -13

  • अनुसूचित जाति महिला 2
  • अनुसूचित जाति 4
  • पिछड़ा जाति महिला 2
  • पिछड़ी जाति 13
  • महिला 2
    आरक्षण सूची.
    आरक्षण सूची.

बीकेटी आरक्षित पद- 62

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 14
  • पिछड़ा जाति महिला 9
  • पिछड़ी जाति 16
  • महिला 16

मलिहाबाद आरक्षित पद- 45

  • अनुसूचित जाति महिला 6
  • अनुसूचित जाति 10
  • पिछड़ा जाति महिला 6
  • पिछड़ी जाति 12
  • महिला 11

माल आरक्षित पद- 46

  • अनुसूचित जाति महिला 6
  • अनुसूचित जाति 11
  • पिछड़ा जाति महिला 6
  • पिछड़ी जाति 12
  • महिला 11
    आरक्षण सूची.
    आरक्षण सूची.

सरोजिनीनगर आरक्षित पद- 32

  • अनुसूचित जाति महिला 4
  • अनुसूचित जाति 8
  • पिछड़ा जाति महिला 4
  • पिछड़ी जाति 8
  • महिला- 8

काकोरी आरक्षित- 32

  • अनुसूचित जाति महिला 5
  • अनुसूचित जाति 8
  • पिछड़ा जाति महिला 4
  • पिछड़ी जाति 8
  • महिला- 7

मोहनलालगंज आरक्षित पद- 52

  • अनुसूचित जाति महिला 7
  • अनुसूचित जाति 12
  • पिछड़ा जाति महिला 7
  • पिछड़ी जाति 14
  • महिला- 12

क्षेत्र पंचायत प्रमुख कुल पद आठ

  • बीकेटी महिला
  • महिलाबाद अनुसूचित जात्रि
  • मोहनलालगंज अनारक्षित
  • गोसाईगंज पिछड़ी जाति
  • सरोजिनीनगर अनुसूचित जाति
  • माल अनुसूचित जाति महिला
  • काकोरी पिछड़ी जाति महिला
  • चिनहट अनारक्षित

इसे भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव 2021: हरदोई की डेमोग्राफिक रिपोर्ट पर एक नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.