ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए की जाए गेहूं की खरीद: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए गेहूं खरीद की कार्यवाही की जाए. इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:10 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सजगता बरती जाए. उन्होंने आग लगने की दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को 24 घण्टे में निर्धारित मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिये हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलों में अग्निशमन केन्द्रों को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने की दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को अविलम्ब राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए.

भंडारण का प्रबंध किया जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र पूरी क्षमता से संचालित किए जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े. सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता रहनी चाहिए. साथ ही क्रय किए गए गेहूं के सुरक्षित भंडारण के भी समुचित प्रबंध होने चाहिए. उन्होंने गेहूं खरीद कार्य की नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

गेहूं क्रय केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं की जाएं
मुख्यमंत्री ने गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल और छाया आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए गेहूं खरीद की कार्यवाही की जाए. इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं.

गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था दुरुस्त हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जाए. गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं. वर्तमान में गेहूं की कटाई हो रही है. ऐसे में संरक्षित गोवंश के लिए भूसे की व्यवस्था सुगमता से की जा सकती है. उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसे की व्यवस्था करते हुए उसका भण्डारण करने के निर्देश दिए. बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सजगता बरती जाए. उन्होंने आग लगने की दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को 24 घण्टे में निर्धारित मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिये हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलों में अग्निशमन केन्द्रों को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने की दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को अविलम्ब राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए.

भंडारण का प्रबंध किया जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र पूरी क्षमता से संचालित किए जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े. सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता रहनी चाहिए. साथ ही क्रय किए गए गेहूं के सुरक्षित भंडारण के भी समुचित प्रबंध होने चाहिए. उन्होंने गेहूं खरीद कार्य की नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

गेहूं क्रय केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं की जाएं
मुख्यमंत्री ने गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल और छाया आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए गेहूं खरीद की कार्यवाही की जाए. इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं.

गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था दुरुस्त हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जाए. गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं. वर्तमान में गेहूं की कटाई हो रही है. ऐसे में संरक्षित गोवंश के लिए भूसे की व्यवस्था सुगमता से की जा सकती है. उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसे की व्यवस्था करते हुए उसका भण्डारण करने के निर्देश दिए. बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.