लखनऊः उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जनता दर्शन के दौरान विधानभवन में लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए अधिकारियों को उनके तत्काल निदान के निर्देश दिए।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
लखनऊ स्थित विधानसभा सचिवालय में आयोजित जनता दर्शन में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता, बिजली, कानून व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति से जुड़ी लोगों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही प्रदेश सरकार की विभिन योजनाओं से जुड़ी जानकारी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के भी सख्ती से निर्देश दिए हैं.
प्रयागराज से आए फरियादी से की मुलाकात
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जनसमस्याओं को सुनते हुए उनका उचित समाधान किया और जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि काम के प्रति लगन एवं कर्तव्यों के प्रति तत्परता की अपेक्षा रहेगी. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जनसमस्या में प्रयागराज से आये रमेश केसरवानी के परिजनों से मुलाकात की और बीमार चल रहे रमेश केसरवानी को तत्काल लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती कराने के निर्देश दिए, जिसपर परिजनों ने मंत्री नंद गोपाल नंदी का आभार जताया.
योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश
गौरतलब है कि योगी सरकार गरीबों, पीड़ितों, जरूरतमंदों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीरता दिखा रही है. इसी क्रम में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी प्रदेश और देश को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं.