ETV Bharat / state

लखनऊ में लड़की समेत कैब लूट ले जाने की उड़ी सूचना, जांच में निकली झूठी कहानी - कैब ड्राइवर

राजधानी में गुरुवार देर रात कैब ड्राइवर ने कुछ लोगों पर कार व महिला यात्री को साथ ले जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ड्राइवर के आरोपों को झूठा बता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 1:42 PM IST

लखनऊ : राजधानी में एक कैब ड्राइवर ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कैब ड्राइवर का आरोप है कि गुरुवार देर रात वह एक युवती को गोमती नगर स्थित एक होटल से एयरपोर्ट लेकर निकला था. इसी बीच कुछ लोगों ने जियामऊ के पास उसे रोककर उसकी कैब को लूट लिया, साथ ही युवती को अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ड्राइवर के आरोपों को झूठा बता रही है, पुलिस के मुताबिक, मामला महज दो लोगों के विवाद का था गाड़ी और युवती दोनों सुरक्षित हैं.



पुलिस के मुताबिक, कैब ड्राइवर रोहित ने आरोप लगाया है कि वह देर रात करीब दो बजे विभूतिखंड स्थित निजी होटल से एक महिला यात्री को लेकर एयरपोर्ट जा रहा था. इसी बीच जियामऊ के करीब कुछ लोगों ने एड्रेस पूछने के लिए उसे रोका. गाड़ी रोकने पर वो लोग उससे मारपीट करने लगे और उसकी गाड़ी व युवती को साथ लेकर गए. कैब ड्राइवर के इस आरोप के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आई. जांच के दौरान ड्राइवर की कहानी झूठी निकली है.


हजरतगंज एसीपी अरविंद शर्मा ने बताया कि 'ड्राइवर की सूचना पर तत्काल गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी. सबसे पहले उस युवती को ट्रेस किया जो कैब में बैठी थी. ट्रेस होने पर युवती ने पुलिस को बताया कि कैब और एक कार की घटना स्थल से एक चौराहे पहले टक्कर हो गई थी, जिसके बाद कैब ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा, जिससे जियामऊ के पास कार सवार युवकों ने कैब रुकवाई और ड्राइवर से झगड़ा करने लगे. झगड़े को देख युवती वहां से निकल गई. एसीपी ने बताया कि युवती के बयान के बाद घटना स्थल पर जाकर देखा गया तो वहां कैब भी मौजूद मिली है. अब ड्राइवर झूठ क्यों बोल रहा है इस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : रिवाल्वर लेकर कुत्ते को मारने निकले युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ : राजधानी में एक कैब ड्राइवर ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कैब ड्राइवर का आरोप है कि गुरुवार देर रात वह एक युवती को गोमती नगर स्थित एक होटल से एयरपोर्ट लेकर निकला था. इसी बीच कुछ लोगों ने जियामऊ के पास उसे रोककर उसकी कैब को लूट लिया, साथ ही युवती को अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ड्राइवर के आरोपों को झूठा बता रही है, पुलिस के मुताबिक, मामला महज दो लोगों के विवाद का था गाड़ी और युवती दोनों सुरक्षित हैं.



पुलिस के मुताबिक, कैब ड्राइवर रोहित ने आरोप लगाया है कि वह देर रात करीब दो बजे विभूतिखंड स्थित निजी होटल से एक महिला यात्री को लेकर एयरपोर्ट जा रहा था. इसी बीच जियामऊ के करीब कुछ लोगों ने एड्रेस पूछने के लिए उसे रोका. गाड़ी रोकने पर वो लोग उससे मारपीट करने लगे और उसकी गाड़ी व युवती को साथ लेकर गए. कैब ड्राइवर के इस आरोप के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आई. जांच के दौरान ड्राइवर की कहानी झूठी निकली है.


हजरतगंज एसीपी अरविंद शर्मा ने बताया कि 'ड्राइवर की सूचना पर तत्काल गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी. सबसे पहले उस युवती को ट्रेस किया जो कैब में बैठी थी. ट्रेस होने पर युवती ने पुलिस को बताया कि कैब और एक कार की घटना स्थल से एक चौराहे पहले टक्कर हो गई थी, जिसके बाद कैब ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा, जिससे जियामऊ के पास कार सवार युवकों ने कैब रुकवाई और ड्राइवर से झगड़ा करने लगे. झगड़े को देख युवती वहां से निकल गई. एसीपी ने बताया कि युवती के बयान के बाद घटना स्थल पर जाकर देखा गया तो वहां कैब भी मौजूद मिली है. अब ड्राइवर झूठ क्यों बोल रहा है इस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : रिवाल्वर लेकर कुत्ते को मारने निकले युवक का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.