लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर के सर्राफा कारोबारी राकेश गुप्ता की आर के ज्वेलर्स एक बार फिर चर्चा में हैं. ज्वेलर्स से कूरियर में एक जिंदा कारतूस भेज कर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है. साथ में एक पत्र भी था, जिसमें बदमाश ने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो मार दिया जाएगा. सर्राफा कारोबारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है, जहां कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल, 2019 में भी आरके ज्वेलर्स पर लूट और कातिलाना हमला हो चुका है, जिसमें मालिक राजीव गुप्ता घायल हो गए थे. वहीं, 2 लोगों की हत्या हो गई थी.
पत्र में लिखा है कि 'कमातें बहुत हो पर अब मुझे भी देना पड़ेगा' धमकी देने वाले ने खुद को जेल में बंद अपराधी बताया है. उसने 5 लाख की रंगदारी मांगी है. उसने पत्र में लिखा कि लखनऊ जेल में मुलाकात लगवाकर 5 लाख पहुंचा दो. साथ ही धमकी दी कि पुलिस को बताने की गलती न करना, वरना बाकियों की तरह तुम भी मारे जाओगे. सैंपल में पिस्टल की बुलेट भेज रहा हूं. पत्र में ये भी लिखा था कि उम्मीद है कि इसे इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. चिट्ठी में सबसे नीचे विजय कुमार जायसवाल, लखनऊ जेल लिखा था.
दरअसल, मार्च 2019 को आरके ज्वेलर्स शोरूम में घुस कर नकाबपोश बदमाशों ने 10 राउंड फायरिंग कर डकैती डाली थी. फायरिंग में शोरूम मालिक राकेश गुप्ता घायल हुए थे. वहीं 2 नौकर मारे गए थे. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. राकेश गुप्ता और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है. फिलहाल एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा पूरी टीम के साथ पड़ताल करने में जुटे हैं.
इसे भी पढे़ं- कानपुर में सर्राफा कारोबारी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा...