ETV Bharat / state

लखनऊ: दो अक्टूबर से अवध बस स्टेशन से चलेंगी गोरखपुर और दिल्ली की बसें - कैसरबाग बस स्टेशन

लखनऊ वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें 2 अक्टूबर से कैसरबाग बस स्टैंड नहीं आएंगी. बल्कि गोरखपुर और दिल्ली जाने वाली बसें अवध बस स्टैंड से चलेंगी जिससे शहरवासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा.

Etv Bharat
अवध बस स्टेशन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:00 PM IST

लखनऊ: शहरवासियों को जाम से काफी हद तक निजात मिलने वाली है. आगामी 2 अक्टूबर से शहर के अंदर आने वाली बसों की संख्या में कमी हो जाएगी. इससे खासकर कैसरबाग इलाके में लगने वाले जाम से आम जनता को निजात मिलने की उम्मीद है. 2 अक्टूबर से दिल्ली और गोरखपुर आने जाने वाली बसें कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी. इन सभी बसों का ठहराव राजधानी के नए अवध बस स्टेशन पर होगा. यही से इन बसों का संचालन किया जाएगा.

गोरखपुर से बाराबंकी होते हुए व दिल्ली से सीतापुर होते हुए कैसरबाग बस स्टेशन को आने वाली बसें आगामी 2 अक्टूबर से अवध बस स्टेशन पर ठहरेंगी. अवध बस स्टेशन पर ही गोरखपुर और दिल्ली की बसों का ठहराव होगा. इससे यात्रियों को दिल्ली व गोरखपुर रूट की बस पकड़ने कैसरबाग बस स्टेशन पर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, कैसरबाग बस अड्डे से अब सिर्फ कैसरबाग डिपो की ही बसें संचालित की जाएंगी जिससे बस अड्डे के आस-पास अन्य डिपो की बसों से लगने वाले जाम से राहत मिल सके.

अयोध्या, देवीपाटन, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर रूट की बसें अवध बस स्टेशन तक आएगी. दिल्ली, बरेली व सीतापुर की बसें मडियावं, टेढ़ीपुलिया, मुंशीपुलिया होते हुए पॉलीटेक्निक पुल के ऊपर से अवध बस स्टेशन पहुंचेगी. गोरखपुर से दिल्ली की बसें शहीद पथ होकर आलमबाग बस टर्मिनल होते हुए आगरा एक्सप्रेस के रास्ते दिल्ली जाएगी. आलमबाग से गोरखपुर की बसें शहीद पथ होकर अवध स्टेशन पहुंचेगी, ये बसें पॉलीटेक्निक होकर नहीं जाएगी. इन सभी बसों के अवध बस स्टेशन से संचालित होने से काफी हद तक शहर का जाम खत्म हो जाएगा.

इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि इन दोनों रूटों की करीब 400 बसें कैसरबाग आती थीं. अब इनका ठहराव शहर के बाहर स्थित अवध बस स्टेशन पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे पर भी बसों को रुकने नहीं दिया जाएगा. अवध बस स्टेशन पर 2 अक्तूबर से व्यवस्था संभालने के लिए आठ यातायात अधीक्षकों की तैनाती की गई है.

लखनऊ: शहरवासियों को जाम से काफी हद तक निजात मिलने वाली है. आगामी 2 अक्टूबर से शहर के अंदर आने वाली बसों की संख्या में कमी हो जाएगी. इससे खासकर कैसरबाग इलाके में लगने वाले जाम से आम जनता को निजात मिलने की उम्मीद है. 2 अक्टूबर से दिल्ली और गोरखपुर आने जाने वाली बसें कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी. इन सभी बसों का ठहराव राजधानी के नए अवध बस स्टेशन पर होगा. यही से इन बसों का संचालन किया जाएगा.

गोरखपुर से बाराबंकी होते हुए व दिल्ली से सीतापुर होते हुए कैसरबाग बस स्टेशन को आने वाली बसें आगामी 2 अक्टूबर से अवध बस स्टेशन पर ठहरेंगी. अवध बस स्टेशन पर ही गोरखपुर और दिल्ली की बसों का ठहराव होगा. इससे यात्रियों को दिल्ली व गोरखपुर रूट की बस पकड़ने कैसरबाग बस स्टेशन पर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, कैसरबाग बस अड्डे से अब सिर्फ कैसरबाग डिपो की ही बसें संचालित की जाएंगी जिससे बस अड्डे के आस-पास अन्य डिपो की बसों से लगने वाले जाम से राहत मिल सके.

अयोध्या, देवीपाटन, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर रूट की बसें अवध बस स्टेशन तक आएगी. दिल्ली, बरेली व सीतापुर की बसें मडियावं, टेढ़ीपुलिया, मुंशीपुलिया होते हुए पॉलीटेक्निक पुल के ऊपर से अवध बस स्टेशन पहुंचेगी. गोरखपुर से दिल्ली की बसें शहीद पथ होकर आलमबाग बस टर्मिनल होते हुए आगरा एक्सप्रेस के रास्ते दिल्ली जाएगी. आलमबाग से गोरखपुर की बसें शहीद पथ होकर अवध स्टेशन पहुंचेगी, ये बसें पॉलीटेक्निक होकर नहीं जाएगी. इन सभी बसों के अवध बस स्टेशन से संचालित होने से काफी हद तक शहर का जाम खत्म हो जाएगा.

इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि इन दोनों रूटों की करीब 400 बसें कैसरबाग आती थीं. अब इनका ठहराव शहर के बाहर स्थित अवध बस स्टेशन पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पॉलीटेक्निक चौराहे पर भी बसों को रुकने नहीं दिया जाएगा. अवध बस स्टेशन पर 2 अक्तूबर से व्यवस्था संभालने के लिए आठ यातायात अधीक्षकों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.