लखनऊः पूर्व सीएम मायावती ने गौतमबुद्ध के करोड़ों अनुयाइयों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कोरोना के इस विपदा काल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और सुखद जीवन की शुभकामनाएं दीं. मायावती ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी लगातार घातक होने की वजह से देश में हर तरफ त्रासदी मचा रही है. इस समय दूसरों के लिए दया, करुणा, दानशीलता और इन्सानियत को जिंदा रखने की बहुत जरूरत है.
मानवता की सेवा के लिए जाने जाते हैं बुद्ध
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मायावती ने कहा कि महामानवतावादी तथागत गौतमबुद्ध, जिन्होंने सत्य, अहिंसा, भाईचारा और मानवता की आदर्श ज्योति को पूरी दुनिया में फैलाया. उन्होंने भारत को विश्व में जगदगुरु का सम्मान दिलाया. उनकी जयन्ती पर खासकर जाति-भेद, हिंसक मनोवृति, द्वेष को जीवन से त्यागने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर खूबसूरत 'चेहरा' देख फ्रेंड रिक्वेस्ट करेंगे एक्सेप्ट...तो कर सकते हैं ये प्रॉब्लम फेस
BSP सरकार ने महापुरुषों के नाम पर किये जनहित के काम
मायावती ने कहा कि बसपा ने उत्तर प्रदेश में 4 बार अपनी सरकार ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ के आदर्श पर ही चलाए. बीएसपी ने गौतम बुद्ध के उपदेशों पर चलकर ’’समतामूलक समाज व्यवस्था’’ स्थापित करने का भरसक प्रयास किया. अनेकों संस्थायें, स्थल, पार्क, गौतम बुद्ध नगर में विश्व-स्तरीय गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, बौद्ध परिपथ का विकास, कपिलवस्तु में हवाई पट्टी और यात्री निवास, राजधानी लखनऊ में वीवीआईपी रोड पर बौद्ध विहार शान्ति उपवन स्थापित करने का अविस्मरणीय काम बीएसपी ने ही किया. जिसकी वजह से विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश और भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. पर्यटन के विकास से लोगों की आजीविका का भी विस्तार हुआ.
'अंबेडकर गांव को सरकारें ठीक रखती तो जानलेवा न होती महामारी'
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बसपा सरकार ने ’डॉक्टर अम्बेडकर ग्रामसभा समग्र विकास योजना’ के अन्तर्गत गांवों को पक्की सड़क, बिजली, पानी, पक्की नाली, शौचालय, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, अति-गरीबों में सरकारी भूमि का वितरण 18 बुनियादी सुविधाओं से लैस करने का काफी बड़े स्तर पर प्रभावी प्रयास किया. ये विरोधियों को नहीं भाया. कई सालों तक इन योजनाओं की घोर उपेक्षा की गई. लेकिन यूपी में ग्रामीण विकास की इस खास और प्रमुख योजना को अगर यहां की पिछली सरकारों में भी बीएसपी सरकार की तरह अगर जारी रखा होता तो आज कोरोना महामारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जो दुःख, तड़प और बदहाली की स्थिति छाई हुई है, वो इतनी गंभीर जानलेवा शायद कभी नहीं होता.
इसे भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग में लड़की ने की सुसाइड, पंचायत ने लड़के को दी ऐसी सजा
राजनीतिक और जातिवादी द्वेष से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इसीलिए राजनीतिक और जातिवादी द्वेष से ऊपर उठकर तथागत गौतम बुद्ध के जीवन आदर्शों पर चलकर खासकर यूपी और भारत को फिर से जगद्गुरु बनाने के प्रयास की जरूरत है. जिसमें बीएसपी कभी भी पीछे हटने वाली नहीं है. लेकिन समाज के साथ-साथ सभी सरकारों को भी अपनी नीयत साफ और ईमानदार बनाकर कथनी और करनी के अन्तर को मिटाना होगा.