लखनऊ : मलिहाबाद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश में फैली कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में सहायता राशि का चेक भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा. इस कार्यक्रम में मलिहाबाद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री की अपील पर मलिहाबाद मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सहायता राशि का चेक भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी को सौंपा. साथ ही प्रधानमंत्री की लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने की प्रशंसा की. इस दौरान उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपस में उचित दूरी को बनाए रखा और अपने मुंह पर अंगोछा भी लगाए रहे.