ETV Bharat / state

लखनऊ: बीजेपी करेगी सदस्यता अभियान की शुरुआत, कमजोर बूथों पर रहेगी नजर - भारतीय जनता पार्टी

बीजेपी 6 जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान में पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे कार्यकर्ताओं को भी नए सिरे से सदस्यता लेनी होगी. बतादें कि पार्टी के नियमानुसार अभियान की शुरुआत से एक दिन पहले यानी 5 जुलाई को ही सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लखनऊ
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:06 AM IST

लखनऊ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर 6 जुलाई से यूपी बीजेपी बड़े स्तर पर अपना सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के रणनीतिकारों ने इस अभियान में पार्टी के 30 हजार कमजोर बूथों पर फोकस किया है. दरअसल ये बूथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं और इन बूथों पर बीजेपी को न के बराबर वोट मिलता रहा है. इनमें काफी बूथ ऐसे भी हैं, जहां बीजेपी को वोट ही नहीं मिला. जिसके चलते अब पार्टी ने इन कमजोर बूथों पर फोकस कर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है.

सदस्यता अभियान पर बीजेपी का फोकस.

यूपी पर चढ़ा भगवा रंग
भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यूपी में 2019 में सदस्यता बढ़ाकर ही जीत की हैट्रिक लगाने का प्लान तैयार किया था. पार्टी का मानना था कि यूपी में एसपी-बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन को मात देने के लिए 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल करना जरूरी है. इस लक्ष्य को भेदने में बीजेपी कामयाब रही और गठबंधन की हवा निकल गई.

बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान
उत्तर प्रदेश में एक लाख 63 हजार बूथों पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. जिसमें 30,000 बूथों पर विशेष फोकस किया जाएगा. पार्टी के रणनीतिकारों ने इन बूथों को चिन्हित करके पूरी रणनीति इन्हें मजबूत करने को लेकर बनाई है, जिससे इन बूथों को भी मजबूत और संगठन को सक्रिय किया जाए और फिर पार्टी को आने वाले चुनाव में इसका फायदा मिल सके.


श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर होगा सदस्यता अभियान का शंखनाद
भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पार्टी इस अभियान का शंखनाद देश भर में एक साथ करेगी. वहीं प्रदेश में पार्टी अपने विस्तारकों भी इस अभियान की सफलता में लगाएगी.

सदस्यता अभियान में 30 हजार कमजोर बूथों पर पार्टी का पूरा फोकस रहेगा इन बूथों पर सदस्य बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी जाएगी, जिससे आने वाले समय में इन बूथों से पार्टी को वोट मिले और चुनाव में सफलता मिल सके.
गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री, सदस्यता अभियान सह संयोजक, बीजेपी

बीजेपी सदस्यता अभियान को समय-समय पर चलाती रहती है और अपनी सारी रणनीति अपने हिसाब से तय करती है. कुछ ऐसे बूथ भी चिन्हित किए गए हैं जो पार्टी के लिए कमजोर माने जाते हैं, उन पर भी पूरा फोकस रहेगा. पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को इन बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है.
हीरो वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

लखनऊ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर 6 जुलाई से यूपी बीजेपी बड़े स्तर पर अपना सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के रणनीतिकारों ने इस अभियान में पार्टी के 30 हजार कमजोर बूथों पर फोकस किया है. दरअसल ये बूथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं और इन बूथों पर बीजेपी को न के बराबर वोट मिलता रहा है. इनमें काफी बूथ ऐसे भी हैं, जहां बीजेपी को वोट ही नहीं मिला. जिसके चलते अब पार्टी ने इन कमजोर बूथों पर फोकस कर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है.

सदस्यता अभियान पर बीजेपी का फोकस.

यूपी पर चढ़ा भगवा रंग
भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यूपी में 2019 में सदस्यता बढ़ाकर ही जीत की हैट्रिक लगाने का प्लान तैयार किया था. पार्टी का मानना था कि यूपी में एसपी-बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन को मात देने के लिए 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल करना जरूरी है. इस लक्ष्य को भेदने में बीजेपी कामयाब रही और गठबंधन की हवा निकल गई.

बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान
उत्तर प्रदेश में एक लाख 63 हजार बूथों पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. जिसमें 30,000 बूथों पर विशेष फोकस किया जाएगा. पार्टी के रणनीतिकारों ने इन बूथों को चिन्हित करके पूरी रणनीति इन्हें मजबूत करने को लेकर बनाई है, जिससे इन बूथों को भी मजबूत और संगठन को सक्रिय किया जाए और फिर पार्टी को आने वाले चुनाव में इसका फायदा मिल सके.


श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर होगा सदस्यता अभियान का शंखनाद
भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया गया है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पार्टी इस अभियान का शंखनाद देश भर में एक साथ करेगी. वहीं प्रदेश में पार्टी अपने विस्तारकों भी इस अभियान की सफलता में लगाएगी.

सदस्यता अभियान में 30 हजार कमजोर बूथों पर पार्टी का पूरा फोकस रहेगा इन बूथों पर सदस्य बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी जाएगी, जिससे आने वाले समय में इन बूथों से पार्टी को वोट मिले और चुनाव में सफलता मिल सके.
गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री, सदस्यता अभियान सह संयोजक, बीजेपी

बीजेपी सदस्यता अभियान को समय-समय पर चलाती रहती है और अपनी सारी रणनीति अपने हिसाब से तय करती है. कुछ ऐसे बूथ भी चिन्हित किए गए हैं जो पार्टी के लिए कमजोर माने जाते हैं, उन पर भी पूरा फोकस रहेगा. पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को इन बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है.
हीरो वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

Intro:एंकर
लखनऊ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर 6 जुलाई से यूपी बीजेपी बड़े स्तर पर अपना सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी के रणनीतिकारों ने इस अभियान में 30 हजार पार्टी के कमजोर बूथों पर फोकस किया है।
यह 30,000 बूथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और इन बूथों पर बीजेपी को ना के बराबर वोट मिलता रहा है, इनमें काफी बूथ ऐसे भी हैं जहां बीजेपी को वोट ही नहीं मिला, ऐसे में अब बीजेपी ने अपने कमजोर बूथों पर फोकस करके संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है।



Body:वीओ
उत्तर प्रदेश में एक लाख 63000 भूतों पर बीजेपी सदस्यता अभियान चलाएगी जिसमें 30,000 बूथों पर विशेष फोकस किया जाएगा। पार्टी के रणनीतिकारों ने इन बूथों को चिन्हित करके पूरी रणनीति इन्हें मजबूत करने को लेकर बनाई है, जिससे इन बूथों को भी मजबूत औऱ संगठन को सक्रिय किया जाए और फिर पार्टी को आने वाले चुनाव में इसका फायदा मिल सके।
बाईट
हीरो वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता, यूपी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को समय-समय पर करती है और पार्टी अपनी सारी रणनीति अपने हिसाब से तय करती है कुछ ऐसे बूथ भी चिन्हित किए गए हैं जो पार्टी के लिए कमजोर माने जाते हैं उन पर भी पूरा फोकस रहेगा और पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को इन बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है।


भारतीय जनता पार्टी मिशन 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बीजेपी इस अभियान का शंखनाद देशभर में एक साथ करेगी उत्तर प्रदेश में पार्टी अपने विस्तारको भी इस अभियान की सफलता में लगाएगी और करीब 40 लाख नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का क्या होगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री वह सदस्यता अभियान के सह संयोजक बनाए गए गोविंद नारायण शुक्ला ने फोन पर बताया कि सदस्यता अभियान में 30,000 कमजोर बूथों पर पार्टी का पूरा फोकस रहेगा इन बूथों पर सदस्य बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जिससे आने वाले समय में इन बूथों से पार्टी को वोट मिले और चुनाव में सफलता मिल जाए इस बात को ध्यान रखते हुए ऐसे बूथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा।





Conclusion:उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अब तक पूर्व में चलाए गए सदस्यता अभियानों के माध्यम से 180000 सदस्य बना चुकी है अब एक बार फिर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है। इस अभियान में करीब 4000000 नए सदस्य बनाने को लेकर पार्टी ने रूपरेखा और रणनीति बनाई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.