ETV Bharat / state

योगी मंत्रिमंडल और यूपी बीजेपी में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी की दूसरी बड़ी बैठक आज - राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष

लखनऊ में सोमवार को यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसके लिए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं.

बदलाव की अटकलों के बीच भाजपा की आज दूसरी बड़ी बैठक
बदलाव की अटकलों के बीच भाजपा की आज दूसरी बड़ी बैठक
author img

By

Published : May 31, 2021, 11:20 AM IST

लखनऊ: सूबे की सत्ता और सत्ताधारी दल में बदलाव की अटकलों के बीच सोमवार को यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसके लिए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं. पार्टी मुख्यालय पर आयोजित होने वाली बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बदलाव की अटकलें तेज

सरकार और संगठन में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही प्रदेश बीजेपी में भी बदलाव होने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ऐसे तमाम मुद्दों पर सरकार और संगठन के साथ चर्चा कर सकते हैं. महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी इन बैठकों में शामिल होंगे. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई है. उस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हुए थे. बताया गया था कि कोर कमेटी की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हुई है. हालांकि सियासी गलियारे में इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई थी.

इसे भी पढ़े: सब्जी विक्रेता से पिट गई कमिश्नरेट पुलिस, वीडियो वायरल

बीजेपी महामंत्री ने दी जानकारी

यूपी बीजेपी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह 31 मई-एक जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रवास पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में प्रारंभ की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के विगत कार्यक्रम एवं अभियानों की समीक्षा करेंगे. प्रदेश भाजपा को आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे.

लखनऊ: सूबे की सत्ता और सत्ताधारी दल में बदलाव की अटकलों के बीच सोमवार को यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसके लिए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं. पार्टी मुख्यालय पर आयोजित होने वाली बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बदलाव की अटकलें तेज

सरकार और संगठन में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही प्रदेश बीजेपी में भी बदलाव होने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ऐसे तमाम मुद्दों पर सरकार और संगठन के साथ चर्चा कर सकते हैं. महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी इन बैठकों में शामिल होंगे. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई है. उस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हुए थे. बताया गया था कि कोर कमेटी की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हुई है. हालांकि सियासी गलियारे में इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई थी.

इसे भी पढ़े: सब्जी विक्रेता से पिट गई कमिश्नरेट पुलिस, वीडियो वायरल

बीजेपी महामंत्री ने दी जानकारी

यूपी बीजेपी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह 31 मई-एक जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रवास पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में प्रारंभ की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के विगत कार्यक्रम एवं अभियानों की समीक्षा करेंगे. प्रदेश भाजपा को आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.